दिल्ली में स्कूल के बाहर आतंकी पन्नू ने लिखवाए नारे:पूर्व उच्चायुक्त वर्मा के इंटरव्यू से भड़का, प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी
खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने दिल्ली के व्हाइटलीफ पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के पूर्व उच्चायुक्त संजय वर्मा के खिलाफ नारे लिखे हैं। आतंकी पन्नू की यह प्रतिक्रिया वर्मा के एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू के बाद आई है। पन्नू ने प्रधानमंत्री और वर्मा को हिंदू आतंकवादी बताया है। पन्नू ने वीडियो जारी कर वर्मा को चेतावनी भी दी है। जिसमें कहा कि वह खालिस्तान समर्थकों की निगरानी में है। वर्मा ने कनाडा की संप्रभुता को चुनौती दी और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खिलाफ प्रचार किया। पन्नू ने वर्मा पर निज्जर की हत्या का आरोप लगाया। उसने कहा कि वर्मा के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्मा खालिस्तान समर्थक सिखों की निगरानी में रहेंगे। उनके खिलाफ 5,00,000 डॉलर का बजट रखा गया है, ताकि उन्हें न्याय का सामना करना पड़े। एयर इंडिया में सफर ना करने की भी दे चुका चेतावनी कुछ दिन पहले पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही। उसने लोगों को एअर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी। 2020 में आतंकी घोषित हुआ पन्नू भारत सरकार ने 2019 में आतंकी गतिविधियां चलाने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम यानी UAPA के तहत पन्नू के संगठन SFJ पर बैन लगाया। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा था कि सिखों के लिए रेफरेंडम की आड़ में SFJ पंजाब में अलगाववाद और उग्रवादी विचारधारा का समर्थन कर रहा है। पन्नू पर साल 2020 में अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का आरोप लगा। इसके बाद केंद्र सरकार ने 1 जुलाई 2020 को पन्नू को UAPA के तहत आतंकी घोषित किया। 2020 में सरकार ने SFJ से जुड़े 40 से ज्यादा वेब पेज और यूट्यूब चैनलों को बैन किया। पन्नू पर करीब 15 से अधिक केस, सोशल मीडिया पर करता है भड़काऊ बयानबाजी SFJ और पन्नू के खिलाफ भारत में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें पंजाब में देशद्रोह के 3 मामले भी शामिल हैं। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए डोजियर में SFJ द्वारा कई वर्षों से सोशल मीडिया पर विभिन्न अलगाववादी पोस्टों के बारे में जानकारी दी गई थी। इनमें वह आतंकियों का समर्थन करता था। पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह पंजाबी भाषा में ऑडियो और वीडियो संदेश जारी करता है। इसमें वह पंजाबी युवाओं को भारत के खिलाफ भड़काता है। यही नहीं, पैसे का लालच देकर वह पंजाब-हरियाणा में सरकारी इमारतों में खालिस्तानी झंडा भी लगवा चुका है। इसके अलावा G20 मीटिंग के दौरान वह दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर लिखे खालिस्तानी नारे भी पन्नू के कहने पर ही लिखे गए थे। पन्नू सोशल मीडिया के जरिए ही युवाओं को अपने झांसे में लेता है और फिर उन्हें भारत के ही खिलाफ भड़का देता है। आतंकी पन्नू से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... आतंकी पन्नू बोला- भारत से जान का खतरा:अमेरिका में मेरी हत्या की कोशिश हुई सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत से जान का खतरा बताया है। कनाडाई न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि अमेरिका में भारत सरकार के इशारे पर उसकी हत्या की कोशिश की गई। पंजाबियों के लिए अलग देश मांगने पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई, इसके बावजूद वह खालिस्तान के लिए रेफरेंडम बंद नहीं करेगा। (पूरी खबर पढ़ें)
What's Your Reaction?