दिवाली पर चिंतपूर्णी में लगी आग:लाखों के सामान जल कर राख, समय रहते लोगों ने आग पर पाया काबू
ऊना जिला के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डुहल भंटवाला पंचायत के वार्ड नंबर 4 धलवाड़ी गांव में आग लग गई। दिवाली की रात को बालकृष्ण शर्मा के घर और पशु शाला को आग लग गई, जिसके कारण पशुओं को रखा हुआ चारा और मकान जल गया। इस हादसे में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही कि इस आग को समय रहते बुझा लिया गया। अगर आग पर स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड समय रहते काबू न पाते तो पूरे मोहल्ले में आग फैल सकती थी। जिसके कारण दिवाली की रात को यह बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय पंचायत के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय युवाओं और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने त्योहार का दिन होने के बावजूद भी बहुत जल्दी रिस्पॉन्स किया। जिसके कारण इस आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और कई लोग हताहत हो सकते थे।
What's Your Reaction?