दिवाली मेले में दिखी राजस्थानी संस्कृति की धूम:लखनऊ युवा मंच ने आयोजित किया कार्यक्रम
राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में मारवाड़ी युवा मंच अवध द्वारा पहली बार दीपावली मेले का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या समाज के लोग एकत्र हुए। इस मेले का आयोजन "म्हारी संस्कृति महारा देश" थीम पर किया गया। इसमें राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और लोक कला की झलक देखने को मिली। इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही विभिन्न तरह के झूले, ऊंट की सवारी और खान - पान के स्टॉल्स लगाए गए थे। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया। 6 फिट की अगरबत्ती आकर्षण का केंद्र मेले का मुख्य आकर्षण 6 फिट की साइकिल ब्रांड अगरबत्ती रही जो पूरे 24 घंटे लगातार जलती रहती है। इस खास प्रस्तुति ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। सभी ने इस अनूठी अगरबत्ती के साथ फोटो खिंचवाए। इसके अलावा राजस्थान से आए कलाकारों ने "पधारो म्हारा देश" और "आओ जी आओ घूमर" जैसे लोक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। "आओ जी आओ घूमर" की प्रस्तुति में दर्शक खुद को झूमने से रोक नहीं पाए और इस लोक नृत्य ने मेले का माहौल और भी जीवंत बना दिया। संस्था के अध्यक्ष पुनीत तुलस्यान और कार्यक्रम संयोजक नीलेश अग्रवाल (टाटा) ने बताया कि मेले का उद्देश्य लोगों को भारतीय संस्कृति और विशेष रूप से राजस्थानी परंपरा के करीब लाना था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय अध्यक्ष नेहा अग्रवाल रहीं। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल और अन्य प्रतिष्ठित लोगों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, एमएलसी अशोक अग्रवाल और मारवाड़ी समाज के प्रमुख सदस्य जैसे अनुराग अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, बिंदु बोरा, सोनिका अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल और सुरभि आदि ने भी मेले में भाग लेकर इसे सफल बनाने में योगदान दिया। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें राजस्थान सहायक कलाकारों की ओर से "पधारो म्हारा देश" की शानदार प्रस्तुति हुई। इस भव्य आयोजन में मारवाड़ी समाज के विभिन्न परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
What's Your Reaction?