दीपों की रौशनी से जगमगा उठा इस्कॉन मंदिर:लखनऊ दीपउत्सव में जलाए गए 1.25 लाख दिए , कृष्ण भक्तों का लगा जमावड़ा
लखनऊ में शुक्रवार को सवा लाख दीप जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित श्री श्री राधा रमण बिहारी ( इस्कॉन टेंपल) में आयोजित दीपउत्सव में बड़ी संख्या में भक्त शामिल। 1.25 लाख दियों से मंदिर का कोना कोना सजाया गया। दियों की रोशनी से पूरा मंदिर जगमगा रहा था। दीपउत्सव को देखने के लिए लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों से भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई। मंदिर के अध्यक्ष अपरिमेय श्यामदास ने बताया कि सुबह से ही 200 भक्तों ने मिलकर सवा लाख दिए व्यवस्थित किया। श्री कृष्ण के भक्त लगातार इस दीपक को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। दीप उत्सव के समय मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दी उत्सव में शुद्ध देसी घी का प्रयोग करके दियों को जलाया गया । "श्री कृष्णा , राधा कृष्ण , बांसुरी और दीपक के रुप" की झांकियां दीयों के माध्यम से अलग-अलग जगह पर सजाई गई है। विगत वर्ष 1 लाख दिया जलाकर दीप उत्सव मनाया गया था। इस साल 1.25 दिये जलाए गए हैं। हर साल भक्तों की भीड़ और दियों की संख्या दोनों ही बढ़ रही है। सवा लाख दियों से जगमगाया मंदिर मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को यहां से शांति और आशीर्वाद प्राप्त होता है । मंदिर में बड़ी संख्या में युवा आते हैं और इस दीप उत्सव की ज्यादातर जिम्मेदारियां वह बखूबी निभा रहे हैं। दीप उत्सव के बाद मंदिर में कीर्तन-भजन , गोवर्धन कथा , महा आरती अन्नकूट परिक्रमा उसके बाद भंडारा वितरण किया जाएगा।
What's Your Reaction?