दुबई के दो बच्चों ने खरीदा JioHotstar.com डोमेन:दिल्ली के ऐप डेवलपर ने रिलायंस से ₹1 करोड़ मांगे थे, कंपनी ने कहा था- लीगल एक्शन लेंगे
JioHotstar.com डोमेन को लेकर शुरू हुए विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली के एक गुमनाम ऐप डेवलपर ने इस डोमेन को दुबई में दो बच्चों को बेच दिया है। ऐप डेवलपर ने डोमेन 2023 में खरीदा था जब जियोसेनेमा-हॉटस्टार के मर्जर की बातचीत ही शुरू हुई थी। डेवलपर को लगा था कि मर्जर के बाद बनी कंपनी के लिए JioHotstar.com डोमेन सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। 5 पॉइंट में समझें पूरा मामला खिलौनों और खेलों से जुड़ा कंटेंट बनाते हैं जैनम और जीविका जैनम और जीविका का एक यूट्यूब चैनल है जहां वे खिलौनों और खेलों के बारे में DIY कंटेंट बनाते हैं। उनके नाम पर एक एनजीओ भी रजिस्टर्ड है - जैनम जीविका फाउंडेशन। फाउंडेशन के डायरेक्टर कांतिलाल शंकरलाल जैन और शोभा कांतिलाल जैन हैं। इसी साल फरवरी में मर्जर का ऐलान हुआ था रिलायंस इंडस्ट्रीज के Viacom 18 और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के स्टार इंडिया (Star India) का मर्जर इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है। इस मर्जर का एलान इसी साल फरवरी में किया गया था। डील के तहत वायाकॉम 18 को स्टार इंडिया में मर्ज किया जाएगा। डोमेन क्या होता है? इंटरनेट की दुनिया में डोमेन एक वेबसाइट का पता होता है, जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को इंटरनेट तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। यह वेबसाइट का यूनिक आईडेंटिफायर भी होता है, जिससे यूजर वेब ब्राउज करके वेबसाइट तक पहुंचा सकते हैं। डोमेन के दो भाग होते हैं। इसमें एक टॉप-लेवल डोमेन (TLD) और दूसरा सेकेंड-लेवल डोमेन (SLD) होता है।
What's Your Reaction?