दूल्हे की वीडियो वायरल मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने:मेरठ की है घटना, लोडर चालक पहुंचा थाने तो दूल्हे पक्ष ने कही टक्कर मारने की बात

मेरठ में दूल्हे की माला से नोट लेकर भागने के मामले में सोमवार को दूल्हा और गाड़ी चालक आमने-सामने आ गए। गाड़ी चालक जगपाल ने जहां पिटाई के मामले में दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दे दी है। वहीं, पूरे मामले में दूल्हे पंकज का कहना है कि घुड़चढ़ी के बाद हम लोग सड़क किनारे खड़े थे। गाड़ी चालक ने तेज स्पीड में टक्कर मारने की कोशिश की। रोकने का प्रयास किया तो मां-बहनों काे गाली दी। जिसके बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसके बाद उसको पीछा करके पकड़ा गया। परतापुर पुलिस का कहना है दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में डुंगरावली गांव का दूल्हा पंकज गाड़ी की खिड़की पर लटका नजर आ था। उसके हाथ में नोटों की माला थी। गाड़ी चालक दूल्हे के गाड़ी पर चढ़ने के बाद लोडर चालक ने गाड़ी दौड़ा दी थी। जिसके बाद दूल्हे ने खिड़की के जरिए भीतर घुसकर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी रोकने पर दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने लोडर चालक की जमकर पिटाई की थी। लोगों का कहना था कि घुड़चढ़ी के बाद दूल्हा और बराती मंदिर के बाहर खड़े थे। लोडर चालक ने दूल्हे की माला से नोट खींच लिया और भागने लगा। सोमवार को पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप दूल्हे और उसके परिवार के लोगों की पिटाई से घायल लोडर चालक जगपाल सोमवार को परतापुर थाने पहुंच गया। जगपाल ने बताया कि शनिवार सुबह दूल्हा और बराती सड़क के किनारे खड़े थे। वह गाड़ी में सामान लेकर गाजियाबाद लेकर जा रहा था। जगपाल ने बताया कि उसकी गाड़ी की स्पीड 50 थी। उसने हॉर्न दिया तो अचानक से लोग सामने आ गए। उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद दूल्हा और उसके परिजन उसे रोकने को कहने लगे तो उसने गाड़ी दौड़ा दी। जिसके बाद वह डरकर भागने लगा। रास्ते में दूल्हे और उसके परिजनों ने पिटाई की। दूल्हे ने कहा टक्कर मारी, मां-बहनों को गाली दी गाड़ी चालक जगपाल की शिकायत पर परतापुर पुलिस ने डुंगरावली गांव से दूल्हे पंकज और उसके परिवार वालों को थाने बुलाया। पंकज ने बताया कि उसकी शादी अछरौंडा से हुई है। शनिवार को हम लोग घुड़चढ़ी के बाद सड़क पर खड़े थे। इसी बीच 60-70 की स्पीड से गाड़ी आई। गाड़ी की चपेट में आकर मेरी भी उंगली में चोट लगी। मामा बाल-बाल बच गए। हमने उसे रोकने के लिए कहा तो गाड़ी चालक ने मां-बहनों को गाली दी। जिसके बाद हम लोगों को गुस्सा आ गया। दूल्हे पंकज ने कहा, परिवार वालों की इज्जत के चलते नहीं लगा डर पंकज कंप्यूटर ऑपरेटर है। पंकज से जब पूछा गया कि इतनी तेज स्पीड गाड़ी में चढ़ते हुए डर नहीं लगा तो उसने बताया कि मैने मैगनेट की तरह गाड़ी को पकड़ लिया था। खिड़की लॉक थी, इसलिए शीशे की जगह से भीतर घुस गया। पंकज का कहना है कि मां-बहनों को गाली देकर भागा था, इस वजह से घर की इज्जत के चलते उसे तेज गाड़ी में चढ़ते हुए डर नहीं लगा।

Nov 26, 2024 - 05:20
 0  3.2k
दूल्हे की वीडियो वायरल मामले में दोनों पक्ष आमने-सामने:मेरठ की है घटना, लोडर चालक पहुंचा थाने तो दूल्हे पक्ष ने कही टक्कर मारने की बात
मेरठ में दूल्हे की माला से नोट लेकर भागने के मामले में सोमवार को दूल्हा और गाड़ी चालक आमने-सामने आ गए। गाड़ी चालक जगपाल ने जहां पिटाई के मामले में दूल्हे और उसके परिवार वालों के खिलाफ तहरीर दे दी है। वहीं, पूरे मामले में दूल्हे पंकज का कहना है कि घुड़चढ़ी के बाद हम लोग सड़क किनारे खड़े थे। गाड़ी चालक ने तेज स्पीड में टक्कर मारने की कोशिश की। रोकने का प्रयास किया तो मां-बहनों काे गाली दी। जिसके बाद चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। जिसके बाद उसको पीछा करके पकड़ा गया। परतापुर पुलिस का कहना है दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में डुंगरावली गांव का दूल्हा पंकज गाड़ी की खिड़की पर लटका नजर आ था। उसके हाथ में नोटों की माला थी। गाड़ी चालक दूल्हे के गाड़ी पर चढ़ने के बाद लोडर चालक ने गाड़ी दौड़ा दी थी। जिसके बाद दूल्हे ने खिड़की के जरिए भीतर घुसकर चालक को पकड़ लिया। गाड़ी रोकने पर दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने लोडर चालक की जमकर पिटाई की थी। लोगों का कहना था कि घुड़चढ़ी के बाद दूल्हा और बराती मंदिर के बाहर खड़े थे। लोडर चालक ने दूल्हे की माला से नोट खींच लिया और भागने लगा। सोमवार को पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप दूल्हे और उसके परिवार के लोगों की पिटाई से घायल लोडर चालक जगपाल सोमवार को परतापुर थाने पहुंच गया। जगपाल ने बताया कि शनिवार सुबह दूल्हा और बराती सड़क के किनारे खड़े थे। वह गाड़ी में सामान लेकर गाजियाबाद लेकर जा रहा था। जगपाल ने बताया कि उसकी गाड़ी की स्पीड 50 थी। उसने हॉर्न दिया तो अचानक से लोग सामने आ गए। उसने ब्रेक लगा दिए। इसके बाद दूल्हा और उसके परिजन उसे रोकने को कहने लगे तो उसने गाड़ी दौड़ा दी। जिसके बाद वह डरकर भागने लगा। रास्ते में दूल्हे और उसके परिजनों ने पिटाई की। दूल्हे ने कहा टक्कर मारी, मां-बहनों को गाली दी गाड़ी चालक जगपाल की शिकायत पर परतापुर पुलिस ने डुंगरावली गांव से दूल्हे पंकज और उसके परिवार वालों को थाने बुलाया। पंकज ने बताया कि उसकी शादी अछरौंडा से हुई है। शनिवार को हम लोग घुड़चढ़ी के बाद सड़क पर खड़े थे। इसी बीच 60-70 की स्पीड से गाड़ी आई। गाड़ी की चपेट में आकर मेरी भी उंगली में चोट लगी। मामा बाल-बाल बच गए। हमने उसे रोकने के लिए कहा तो गाड़ी चालक ने मां-बहनों को गाली दी। जिसके बाद हम लोगों को गुस्सा आ गया। दूल्हे पंकज ने कहा, परिवार वालों की इज्जत के चलते नहीं लगा डर पंकज कंप्यूटर ऑपरेटर है। पंकज से जब पूछा गया कि इतनी तेज स्पीड गाड़ी में चढ़ते हुए डर नहीं लगा तो उसने बताया कि मैने मैगनेट की तरह गाड़ी को पकड़ लिया था। खिड़की लॉक थी, इसलिए शीशे की जगह से भीतर घुस गया। पंकज का कहना है कि मां-बहनों को गाली देकर भागा था, इस वजह से घर की इज्जत के चलते उसे तेज गाड़ी में चढ़ते हुए डर नहीं लगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow