मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव से कंपनी के MD तक का सफर:LU के पूर्व एलुमनाई धनंजय सिंह बोले- संयुक्त प्रयासों से टीबी को हराना होगा
टीबी यानी ट्यूबर क्लोसिस एक बड़ा किलर है। बड़ी संख्या में लोगों की हर साल इसके चलते मौत हो जाती है। भारत सरकार का भी इस पर बहुत फोकस है। कई एक्सपर्ट इस विषय पर शोध भी कर रहे हैं। हम भी उन्हें सपोर्ट कर रहे। ये कहना है कि merck लाइफ साइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर धनंजय सिंह का। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी वैक्सीन बनाने वाली कई अन्य कंपनी के साथ मिलकर के काम कर रही है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 53वें एपिसोड में merck लाइफ साइंसेज के MD धनंजय सिंह से खास बातचीत... एमडी धनंजय सिंह कहते हैं कि देश को कई वैक्सीन की बेहद जरूरत है। इनमें टीबी की वैक्सीन पर काम करने की काफी जरूरत है। वो कहते हैं कि कंपनी में सबसे ज्यादा फोकस रिसर्च वर्क पर होता है और हम इस बात पर बहुत ध्यान देते हैं।
What's Your Reaction?