नोएडा में खड़े वाहनों में लगी आग:6 से ज्यादा गाड़ियां राख हुईं, शार्ट सर्किट बताया जा रहा है कारण

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रात में आग का तांडव देखने को मिला, जहां पार्किंग में खड़ी हुई एक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उसके बाद यह आग लगातार बढ़ती चली गई और वहां पर खड़ी हुई अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। इस दौरान आधा दर्जन वाहन जलकर राख हो गए। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एनक्लेव में रात में अचानक ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी हुई गाड़ी में अचानक से आग लग गई। यह आग रात में करीब 1 बजे लगी। इस दौरान सभी लोग सोए हुए थे जैसे ही आग लगी अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग उस आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। आग तेजी से लगातार बढ़ती चली गई और उसने पास में खड़ी हुई एक अन्य कार ,दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी अपनी आगोश में ले लिया। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक इस आग में दो कार ,दो मोटरसाइकिल ,एक स्कूटी और एक स्कूटर पूरी तरह जलकर राख हो गए। जिस समय आग लगी उस समय तीसरे फ्लोर पर भी महिला और दो बच्चे मौजूद थे। आग को बुझाने के बाद उनको भी फायर यूनिट के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया ,गनीमत यह रही कि इस आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, आग पर समय रहते दमकल की गाड़ियों ने काबू पा लिया ,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ था और उसी में आग लगी थी।

Nov 26, 2024 - 09:30
 0  4.4k
नोएडा में खड़े वाहनों में लगी आग:6 से ज्यादा गाड़ियां राख हुईं, शार्ट सर्किट बताया जा रहा है कारण
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रात में आग का तांडव देखने को मिला, जहां पार्किंग में खड़ी हुई एक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उसके बाद यह आग लगातार बढ़ती चली गई और वहां पर खड़ी हुई अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गईं। इस दौरान आधा दर्जन वाहन जलकर राख हो गए। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एनक्लेव में रात में अचानक ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी हुई गाड़ी में अचानक से आग लग गई। यह आग रात में करीब 1 बजे लगी। इस दौरान सभी लोग सोए हुए थे जैसे ही आग लगी अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोग उस आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। आग तेजी से लगातार बढ़ती चली गई और उसने पास में खड़ी हुई एक अन्य कार ,दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी अपनी आगोश में ले लिया। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक इस आग में दो कार ,दो मोटरसाइकिल ,एक स्कूटी और एक स्कूटर पूरी तरह जलकर राख हो गए। जिस समय आग लगी उस समय तीसरे फ्लोर पर भी महिला और दो बच्चे मौजूद थे। आग को बुझाने के बाद उनको भी फायर यूनिट के द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया ,गनीमत यह रही कि इस आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, आग पर समय रहते दमकल की गाड़ियों ने काबू पा लिया ,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि एक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ था और उसी में आग लगी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow