फर्रुखाबाद में अंतिम संस्कार को लेकर श्मशान घाट पर वसूली:विकास मंच के पदाधिकारी ने उठाई आवाज, मामले को लेकर दिया गया ज्ञापन
फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर श्मशान घाट में शव के अंतिम संस्कार को लेकर वसूली की जा रही है। इसी को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच के पदाधिकारी ने आवाज उठाई है। उन्होंने अवैध वसूली बात पर करवाई की मांग की है। मामले को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। पांचाल घाट पर शव के अंतिम संस्कार को लेकर यहां वसूली हो रही थी। बताया गया 7 वर्षों से यहां वसूली की जा रही थी। एक शव का अंतिम संस्कार होने पर 500 से 1000 रुपये तक वसूली हो रही थी। वहीं रुपए लेकर मृत्यु की रसीद दी जा रही थी। मामले को लेकर फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा- जिला पंचायत के क्षेत्र में पांचाल घाट का श्मशान घाट आता है, शमशान घाट पर हो रही अवैध वसूली को लेकर हिंदू समाज के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने वसूली करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया। फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष ने बताया- मुद्दा उठाया तो बंद हुई। इसके बाद यह दोबारा होने लगी। वह प्रयास में हैं कि वसूली पूर्व की भांति दोबारा होने लगे। बताया वसूली कर रहे लोगों द्वारा जो रसीद दी जाती है, उसे पर भंडारा आदि करने की बात कही जाती है। वहीं आत्मा की शांति की बात लिखी रहती है। कहा यह धनराशि किसी सरकारी खाते में भी नहीं जाती है। इसी को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है। जिससे वसूली पर पूर्णता रोक लगा सके।
What's Your Reaction?