दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट- AUS-A का स्कोर 171/8:मार्कस हेरिस 74 रन बनाकर आउट; प्रसिद्ध कृष्णा 4 विकेट ले चुके
इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा है। शुक्रवार को मुकाबले का दूसरा दिन है और दूसरे सेशन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया-ए ने पहली पारी में 8 विकेट पर 171 रन बना लिए हैं। नाथन मैक्सएंड्रियू और कोरी रोचिसियोली क्रीज पर हैं। मार्कस हेरिस 74 और जिमी पीटरसन 30 रन बनाकर आउट हुए। ओलीवर डेविस ने 13 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। मेजबान टीम ने 53/2 के स्कोर से दिन की शुरुआत की। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा 4 विकेट ले चुके हैं। मुकेश कुमार और खलील अहमद को 2-2 विकेट मिले हैं। 2 मैचों की सीरीज में इंडियन टीम 0-1 से पिछड़ रही है। जुरेल की फिफ्टी, पडिक्कल 26 रन बनाए गुरुवार को इंडिया-ए पहली पारी में 161 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम की ओर से ध्रुव जुरेल ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल ने 26 रन का योगदान दिया। नीतीश रेड्डी ने भी 16 रन जोड़े। पहली पारी में भारतीय टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया में भी फेल रहे केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में फ्लॉप रहने के बाद केएल राहुल को इंडिया ए से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ओपनिंग पोजिशन पर फेल रहे। उन्हें 4 रन पर स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने 4 और ब्यू वेबस्टर ने 3 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मुकाबला इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली और 3 विकेट खोकर 225 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए। --------------------------------------------- क्रिकेट की यह खबर भी पढ़िए... भारत vs साउथ अफ्रीका पहला टी-20 आज शनिवार रात भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 8:00 बजे होगा। पढ़ें पूरी खबर
What's Your Reaction?