दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% कम हुआ:रेवेन्यू 3.50% घटकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर

ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,343 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 11% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,764 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में संचालन से कंपनी की आय (ऑपरेशनल रेवेन्यू) 1.01 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.05 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। सालाना आधार पर इस बार यह 3.5% कम हुई है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। टाटा मोटर्स की टोटल इनकम 3.51% कम हुई जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की टोटल इनकम सालाना आधार पर 3.51% कम होकर 1.03 लाख करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1.06 लाख करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 97,330 करोड़ रुपए रहा। टाटा मोटर्स के शेयर में आज 1.98% की गिरावट रही नतीजों से पहले टाटा मोटर्स का शेयर आज शुक्रावार (8 नवंबर) को 1.98% गिरावट के बाद 803.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 3.02%, एक महीने में 12.64%, 6 महीने में 20.61% और एक साल में 25.06% का रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक महज 1.64% चढ़ा है। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। यहां, टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर जैसी 100 से ज्यादा सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां हैं। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, अगर जगुआर लैंड रोवर के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा। ---------------------------------------------------- टाटा ग्रुप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रेंट को दूसरी तिमाही में ₹335 करोड़ का मुनाफा: टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़ा, शेयर में 7% की गिरावट टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी ट्रेंट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 335 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 47% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 228 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में ₹758 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 3.19% गिरकर ₹53,904 करोड़ रहा, शेयर ने एक साल में 28% रिटर्न दिया टाटा स्टील का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹758.84 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,511 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Nov 8, 2024 - 18:10
 58  501.8k
दूसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 11% कम हुआ:रेवेन्यू 3.50% घटकर 1.01 लाख करोड़ रहा, 6 महीने में 20.61% गिरा शेयर
ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,343 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह 11% कम हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 3,764 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में संचालन से कंपनी की आय (ऑपरेशनल रेवेन्यू) 1.01 लाख करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में टाटा मोटर्स ने 1.05 लाख करोड़ रुपए की कमाई की थी। सालाना आधार पर इस बार यह 3.5% कम हुई है। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है। टाटा मोटर्स की टोटल इनकम 3.51% कम हुई जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा मोटर्स की टोटल इनकम सालाना आधार पर 3.51% कम होकर 1.03 लाख करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 1.06 लाख करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 97,330 करोड़ रुपए रहा। टाटा मोटर्स के शेयर में आज 1.98% की गिरावट रही नतीजों से पहले टाटा मोटर्स का शेयर आज शुक्रावार (8 नवंबर) को 1.98% गिरावट के बाद 803.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 3.02%, एक महीने में 12.64%, 6 महीने में 20.61% और एक साल में 25.06% का रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक महज 1.64% चढ़ा है। कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि, कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है। यहां, टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर जैसी 100 से ज्यादा सब्सिडियरी और एसोसिएट कंपनियां हैं। इन सभी के फाइनेंशियल रिपोर्ट को मिलाकर कॉन्सोलिडेटेड कहा जाएगा। वहीं, अगर जगुआर लैंड रोवर के अलग रिजल्ट को स्टैंडअलोन कहा जाएगा। ---------------------------------------------------- टाटा ग्रुप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... ट्रेंट को दूसरी तिमाही में ₹335 करोड़ का मुनाफा: टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़ा, शेयर में 7% की गिरावट टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी ट्रेंट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 335 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 47% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 228 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में ₹758 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 3.19% गिरकर ₹53,904 करोड़ रहा, शेयर ने एक साल में 28% रिटर्न दिया टाटा स्टील का वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार (YoY) पर बढ़कर ₹758.84 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6,511 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow