दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

फतेहपुर| युवा मंच बड़वा की ओर से सोमवार से दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन समाजसेवी कुणाल कांचन ने िकया। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच बामनडीहा क्लब व खिजुरिया क्लब के बीच खेला गया। इसमें बमनडीहा की टीम एक रन से विजेता रहा। मगंलवार को सेमिीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाएगा। मौके पर कुणाल कांचन ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है, ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जाएंगे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। मौके पर आयोजन कमेटी के आकाश यादव, रूद्र यादव,निरंजन यादव, प्रसेनजित यादव, कांचन यादव आदि उपस्थित थे।

Nov 5, 2024 - 04:35
 65  501.8k
दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
फतेहपुर| युवा मंच बड़वा की ओर से सोमवार से दो दिवसीय नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ। उद्घाटन समाजसेवी कुणाल कांचन ने िकया। टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मैच बामनडीहा क्लब व खिजुरिया क्लब के बीच खेला गया। इसमें बमनडीहा की टीम एक रन से विजेता रहा। मगंलवार को सेमिीफाइनल व फाइनल मैच खेला जाएगा। मौके पर कुणाल कांचन ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है, ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जाएंगे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। मौके पर आयोजन कमेटी के आकाश यादव, रूद्र यादव,निरंजन यादव, प्रसेनजित यादव, कांचन यादव आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow