धर्मशाला में गिफ्तार तस्कर का रिमांड बढ़ा:21 नवंबर तक जेल में रहेगा आरोपी, ड्रग और 40 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था
कांगड़ा जिला के धर्मशाला में पुलिस ने हाल ही में एक तस्कर को ड्रग्स और 40 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया था। दिल्ली से धर्मशाला वॉल्वो बस में 40 लाख रुपए नकद कैश और ड्रग्स लेकर आ रहा आरोपी राकेश कुमार अब 21 नवंबर तक जेल में रहेगा। ट्रिप तारा वॉल्वो बस से 40 लाख रुपए नकद और नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार आरोपी गमरू निवासी राकेश कुमार को धर्मशाला पुलिस ने चार दिन का रिमांड खत्म होने पर धर्मशाला चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से पुलिस ने आरोपी का रिमांड बढ़ाने का आग्रह किया। सीजेएम ने आरोपी को 21 नवंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। आरोपी राकेश कुमार के खिलाफ पुलिस स्टेशन धर्मशाला में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और बीएनएस 318 (4) के तहत गिरफ्तार किया गया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 318 धोखाधड़ी से जुड़ी है। ऐसे बरामद किये ड्रग्स और 40 लाख रुपए धर्मशाला पुलिस रूटीन गश्त करते हुए धर्मशाला कैंट वाई पास रोड वॉल्वो बस स्टैंड के समीप वोल्वो बस ट्रिप तारा की साइड की डिक्की को खोल कर बस का ड्राइवर सुंदरी और तेंजिन थाई सामान उतार रहे थे। उसी समय पास में खड़े पिट्ठू बैग लटकाये 44 वर्षीय राकेश कुमार ने पुलिस गाड़ी को आते देखकर भागने का प्रयास किया। पिट्ठू बैग में किसी संदिग्ध वस्तु का शक होने पर पुलिस ने लॉक को जोर से खींचा तो लॉक खुल गया। जिप को खोलकर चैक किया तो पिट्ठू की जेब में 500/500 करेन्सी के बंडल से भरा पाया। पिट्ठू बैग में बरामद करेन्सी नोट को बाहर निकाल कर चैक किया तो 500 x 500 की 16 बंडल पाए गए। जिनको गिनने पर 40 लाख रुपए बने। पिट्ठू बैग की बाहरी जेब में एक तौलिया बरंग नीला सफेद, एक लोअर वरंग ग्रे, एक हैट कैप फौजी, एक टी- शर्ट एक कपड़े की पॉकेट किट था। बाहरी जिप को खोल कर चैक किया तो जिप के अन्दर जेब में खाकी रंग का लिफाफा खुला पाया गया। लिफाफा के अन्दर सिल्वर फायल पेपर में दो पॉलीथीन लिफाफा के टुकडा व पारदर्शी में लिपटे हुऐ अलग-2 काले व सफेद भूरे रंग का पदार्थ पाया गया। आरोपी से नौ ग्राम हेरोइन और एक ग्राम अफीम बरामद हुई थी।
What's Your Reaction?