धर्मशाला से दिल्ली के बीच यात्रा हुई सस्ती:वॉल्वो बसों का घटा किराया, सर्दी में यात्रियों को मिलेगी राहत
दिल्ली-धर्मशाला आने जाने वाली वॉल्वो बसों के किराए में कटौती की गई है। पहले यात्रियों को दिल्ली आने-जाने के लिए ₹1299/- रुपए देने पड़ते थे। अब वॉल्वो सेमी स्लीपर बस से धर्मशाला से दिल्ली आने-जाने वाली वॉल्वो बस के लिए अब यात्रियों को ₹1299/- की बजाय मात्र ₹446/- रुपए ही किराया देना होगा। किराए में कटौती होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। रेड बस ऐप पर फ्लिक्स वॉल्वो बस का टिकट बुक करवाने पर यात्री को यह सुविधा मिलेगी। प्राइवेट कंपनियों द्वारा संचालित की जा रही वॉल्वो बसों में सर्दियों के मौसम में किराए 10 से 15 फीसदी कम कर दिए गए हैं। जबकि HRTC की ऑर्डिनरी बस का किराया ₹742 रुपए और हिमसुता वॉल्वो बस का किराया ₹1469 रुपए है। कोहरे की वजह से कैंसिल हो रही हवाई सेवाओं के कारण बस उद्योग को उम्मीद है कि अधिक लोग लग्जरी बस की सवारी को प्राथमिकता देंगे। 446 रुपए में मिल रही है प्राइवेट बसों की टिकट वर्तमान में धर्मशाला से दिल्ली मार्ग पर कई प्राइवेट कंपनियां सुपर लग्जरी बसें संचालित कर रही है, जिसमें किराया 446 से 1299 रुपए तक लिया जा रहा है। HRTC से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में धर्मशाला-दिल्ली रूट पर 2 वॉल्वो, 3 डीलक्स और 4 ऑर्डिनरी बसें ही संचालित की जा रही है। इन बसों में भी आधी सीटें खाली जाती है।
What's Your Reaction?