धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप शुरू:13 देशों के 47 पैराग्लाइडर पायलट ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 20 तक चलेगा

कांगड़ा के धर्मशाला के पास नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप आज से शुरू हो गया है। 20 नवंबर तक दुनियाभर के पैराग्लाइडर पायलट हवा में अठखेलियां करते नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता में भारत सहित 13 देशों के 47 पैराग्लाइडर पायलट ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। आयोजकों को उम्मीद है यह यह संख्या बढ़ेगी। इनमें नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं। पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाना एडवेंचर क्लब की ओर से किया जा रहा है। शनिवार को हवन यज्ञ के साथ एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू हुआ। हवा में अठखेलियां करते पैराग्लाइडर को देखकर लोग भी रोमांचित हो उठे। पांच दिन तक चलने वाले प्री वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रकार के टास्क दिए जाएंगे। इस बार नरवाना में दूसरा प्री वर्ल्ड कप है। यहां पांच दिन तक मानव परिंदे हवा में अठखेलियां करते नजर आएंगे। 2023 में नरवाना में पहली बार एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। भारत की पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट पहुंची एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी चेतन कंवर ने बताया कि इस आयोजन में अजय शर्मा मीट डायरेक्टर हैं जबकि कजाकिस्तान के रुस्तम अबाबाकिरोव पैराग्लाइडर पायलट चीफ जज नियुक्त किये गए हैं। भारत की पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट अलीशा कटोच पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में शनिवार से शुरू हुए धौलाधार पैराग्लाइडिंग प्री-एक्यूरेसी विश्व कप में उड़ान भरने भारत पहुंची। मंडी के बीड़ से संबंध रखने वाली 21 वर्षीय अलीशा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में उन्होंने 2019 से शुरुआत की थी। जबकि 2021 में पूर्ण रूप से वे पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में शामिल हो गईं। बीते साल उन्होंने बीड़ में होने वाले पैराग्लाइडिंग विश्व कप में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया है। जबकि इस बार सप्ताह भर पहले विश्व कप का हिस्सा न बन पाने के बाद नरवाणा में शुरू हुए आयोजन में वे बतौर प्रतिभागी पहुंची हैं। अलीशा ने बताया कि वे इसी साल कजाकिस्तान में हुई पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 3 मेडल जीते हैं। जबकि मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र में कमिश्नर ऑफ इंडिया पैराग्लाइडिंग विजय सोनी के सान्निध्य में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी की प्रतिभा सीख रही हैं। जबकि विजय सोनी ने बताया कि देश की पहली पैराग्लाइडिंग पायलट अलीशा डेढ़ साल से महाराष्ट्र के पैराग्लाइडिंग स्कूल में एक्यूरेसी की प्रतिभा का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।

Nov 16, 2024 - 19:55
 0  263.4k
धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप शुरू:13 देशों के 47 पैराग्लाइडर पायलट ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 20 तक चलेगा
कांगड़ा के धर्मशाला के पास नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री-वर्ल्ड कप आज से शुरू हो गया है। 20 नवंबर तक दुनियाभर के पैराग्लाइडर पायलट हवा में अठखेलियां करते नजर आएंगे। इस प्रतियोगिता में भारत सहित 13 देशों के 47 पैराग्लाइडर पायलट ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। आयोजकों को उम्मीद है यह यह संख्या बढ़ेगी। इनमें नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं। पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश और नरवाना एडवेंचर क्लब की ओर से किया जा रहा है। शनिवार को हवन यज्ञ के साथ एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप शुरू हुआ। हवा में अठखेलियां करते पैराग्लाइडर को देखकर लोग भी रोमांचित हो उठे। पांच दिन तक चलने वाले प्री वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रकार के टास्क दिए जाएंगे। इस बार नरवाना में दूसरा प्री वर्ल्ड कप है। यहां पांच दिन तक मानव परिंदे हवा में अठखेलियां करते नजर आएंगे। 2023 में नरवाना में पहली बार एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। भारत की पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट पहुंची एडवेंचर स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी चेतन कंवर ने बताया कि इस आयोजन में अजय शर्मा मीट डायरेक्टर हैं जबकि कजाकिस्तान के रुस्तम अबाबाकिरोव पैराग्लाइडर पायलट चीफ जज नियुक्त किये गए हैं। भारत की पहली महिला पैराग्लाइडर पायलट अलीशा कटोच पैराग्लाइडिंग साइट नरवाणा में शनिवार से शुरू हुए धौलाधार पैराग्लाइडिंग प्री-एक्यूरेसी विश्व कप में उड़ान भरने भारत पहुंची। मंडी के बीड़ से संबंध रखने वाली 21 वर्षीय अलीशा ने बताया कि पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में उन्होंने 2019 से शुरुआत की थी। जबकि 2021 में पूर्ण रूप से वे पैराग्लाइडिंग गतिविधियों में शामिल हो गईं। बीते साल उन्होंने बीड़ में होने वाले पैराग्लाइडिंग विश्व कप में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया है। जबकि इस बार सप्ताह भर पहले विश्व कप का हिस्सा न बन पाने के बाद नरवाणा में शुरू हुए आयोजन में वे बतौर प्रतिभागी पहुंची हैं। अलीशा ने बताया कि वे इसी साल कजाकिस्तान में हुई पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 3 मेडल जीते हैं। जबकि मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र में कमिश्नर ऑफ इंडिया पैराग्लाइडिंग विजय सोनी के सान्निध्य में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी की प्रतिभा सीख रही हैं। जबकि विजय सोनी ने बताया कि देश की पहली पैराग्लाइडिंग पायलट अलीशा डेढ़ साल से महाराष्ट्र के पैराग्लाइडिंग स्कूल में एक्यूरेसी की प्रतिभा का प्रशिक्षण ले रहीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow