नाना मुझे मम्मी गिफ्ट में ला दो:कानपुर की आंचल खरबंदा की मौत के तीन साल; तीन साल का बेटे का आज जन्मदिन; मम्मी को गिफ्ट में मांगता है

नानाजी मेरी मम्मी कहां पर है। आज मेरा बर्थडे हैं। मुझे मम्मी गिफ्ट में लाकर दे दो। आप तो कहते हो कि मेरे लिए कुछ भी कर सकते। इतने टाइम से मम्मी को नहीं देखा। आप प्लीज उन्हें मेरा बर्थडे गिफ्ट समझकर ला दो। नहीं तो इस बार में आपसे कुट्टि हो जाऊंगा। बात नहीं करूंगा। स्कूल भी नहीं जाऊंगा। यह शब्द किसी की भी आंखों में आंसू लाने के लिए पर्याप्त है। यह शब्द आंचल खरबंदा के बेटे आयांश खरबंदा के हैं। शहर का हाईप्रोफाइल आंचल खरबंदा हत्याकांड। जिसमें आंचल के पति, उसकी सास और एक अन्य ससुरालीजन के खिलाफ वर्तमान में मुकदमा चल रहा है। आंचल का पति सूर्यांश खरबंदा जमानत पर बाहर है। उसकी मां निशा खरबंदा की मौत हो चुकी है। आंचल के पिता पवन ग्रोवर तीन साल बाद भी न्याय की आस में हैं। वह कहते हैं कि सारा दर्द और तकलीफ सही जा सकती है मगर अब इस मासूम के सवाल का क्या जवाब दूं। आंचल के पिता पवन ग्रोवर कहते हैं कि 19 नवम्बर 2021 को अशोक नगर स्थित आंचल की ससुराल में उसका शव लटका मिला था। आंचल का पति सूर्यांश खरबंदा के पास एमडीएच मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप थी। जब आंचल की मौत हुई तब उसका बेटा आयांश दो साल का था। उसका जन्मदिन 21 नवम्बर को होता है। पवन ग्रोवर बताते हैं कि आज वह पांच साल का हो गया है। वह अपनी ननिहाल में पूरी तरह से घुल मिल गया था। उसे आंचल की मौत या सूर्यांश और उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिर भी इस बार उसे आंचल की बहुत याद आ रही है। उसने मुझसे कहा है कि इस बार नानाजी मम्मी को मुझे जन्मदिन में गिफ्ट में दे दो। आंचल की फोटो देखता रहता है पवन ग्रोवर के मुताबिक आयांश पिछले एक सप्ताह से अपनी मां आंचल को बहुत याद कर रहा है। वह उसकी फोटो के साथ घंटों बैठा रहता है। फोटो को ही प्यार भी करता है और कभी कभी बिना बात के उसे याद करके रोने लगता है। पवन के मुताबिक आयांश को पूरा परिवार बहुत प्यार करता है और उसकी हर डिमांड पूरी की जाती है। पवन कहते हैं बेटी के साथ हुई घटना को मंगलवार को तीन साल पूरे हुए हैं और गुरुवार को आयांश का जन्मदिन है। कोर्ट में चल रहा केस मिलती है धमकी पवन ग्रोवर ने बताया कि आरोपी ससुराल वालों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है केस एडीजे 17 की कोर्ट में चल रहा है। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी अभी केस में दूसरी गवाही यानी आंचल की मां की गवाही ही पूरी हो सकी है। जिरह अभी चल रही है। पवन कहते हैं कोर्ट में पैरवी के लिए जाते हैं तो आंचल का पति और ससुराल वाले तरह तरह की धमकियां देकर डराने का प्रयास करते हैं। फांसी पर लटका मिला था आंचल का शव बीती 19 नवम्बर 2021 को आंचल का शव उसकी ससुराल में उसके कमरे के बाथरूम और ड्रेसिंग रूम के बीच में लटका मिला था। पवन ग्रोवर ने इस मामले में नजीराबाद थाने में पति सूर्यांश खरबंदा, सास निशा और फूफा ससुर भरत ग्रोवर के अलावा तीन और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पवन का आरोप था कि आंचल के ससुरालवाले 70 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। इस मामले में सूर्यांश और भरत ग्रोवर वर्तमान में जमानत में जेल से बाहर है और निशा खरबंदा की जमानत पर बाहर आने के बाद 22 नवम्बर 2023 को मौत हो गई थी।

Nov 21, 2024 - 06:05
 0  79k
नाना मुझे मम्मी गिफ्ट में ला दो:कानपुर की आंचल खरबंदा की मौत के तीन साल; तीन साल का बेटे का आज जन्मदिन; मम्मी को गिफ्ट में मांगता है
नानाजी मेरी मम्मी कहां पर है। आज मेरा बर्थडे हैं। मुझे मम्मी गिफ्ट में लाकर दे दो। आप तो कहते हो कि मेरे लिए कुछ भी कर सकते। इतने टाइम से मम्मी को नहीं देखा। आप प्लीज उन्हें मेरा बर्थडे गिफ्ट समझकर ला दो। नहीं तो इस बार में आपसे कुट्टि हो जाऊंगा। बात नहीं करूंगा। स्कूल भी नहीं जाऊंगा। यह शब्द किसी की भी आंखों में आंसू लाने के लिए पर्याप्त है। यह शब्द आंचल खरबंदा के बेटे आयांश खरबंदा के हैं। शहर का हाईप्रोफाइल आंचल खरबंदा हत्याकांड। जिसमें आंचल के पति, उसकी सास और एक अन्य ससुरालीजन के खिलाफ वर्तमान में मुकदमा चल रहा है। आंचल का पति सूर्यांश खरबंदा जमानत पर बाहर है। उसकी मां निशा खरबंदा की मौत हो चुकी है। आंचल के पिता पवन ग्रोवर तीन साल बाद भी न्याय की आस में हैं। वह कहते हैं कि सारा दर्द और तकलीफ सही जा सकती है मगर अब इस मासूम के सवाल का क्या जवाब दूं। आंचल के पिता पवन ग्रोवर कहते हैं कि 19 नवम्बर 2021 को अशोक नगर स्थित आंचल की ससुराल में उसका शव लटका मिला था। आंचल का पति सूर्यांश खरबंदा के पास एमडीएच मसाले की डिस्ट्रीब्यूटरशिप थी। जब आंचल की मौत हुई तब उसका बेटा आयांश दो साल का था। उसका जन्मदिन 21 नवम्बर को होता है। पवन ग्रोवर बताते हैं कि आज वह पांच साल का हो गया है। वह अपनी ननिहाल में पूरी तरह से घुल मिल गया था। उसे आंचल की मौत या सूर्यांश और उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिर भी इस बार उसे आंचल की बहुत याद आ रही है। उसने मुझसे कहा है कि इस बार नानाजी मम्मी को मुझे जन्मदिन में गिफ्ट में दे दो। आंचल की फोटो देखता रहता है पवन ग्रोवर के मुताबिक आयांश पिछले एक सप्ताह से अपनी मां आंचल को बहुत याद कर रहा है। वह उसकी फोटो के साथ घंटों बैठा रहता है। फोटो को ही प्यार भी करता है और कभी कभी बिना बात के उसे याद करके रोने लगता है। पवन के मुताबिक आयांश को पूरा परिवार बहुत प्यार करता है और उसकी हर डिमांड पूरी की जाती है। पवन कहते हैं बेटी के साथ हुई घटना को मंगलवार को तीन साल पूरे हुए हैं और गुरुवार को आयांश का जन्मदिन है। कोर्ट में चल रहा केस मिलती है धमकी पवन ग्रोवर ने बताया कि आरोपी ससुराल वालों को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है केस एडीजे 17 की कोर्ट में चल रहा है। लम्बा समय बीत जाने के बाद भी अभी केस में दूसरी गवाही यानी आंचल की मां की गवाही ही पूरी हो सकी है। जिरह अभी चल रही है। पवन कहते हैं कोर्ट में पैरवी के लिए जाते हैं तो आंचल का पति और ससुराल वाले तरह तरह की धमकियां देकर डराने का प्रयास करते हैं। फांसी पर लटका मिला था आंचल का शव बीती 19 नवम्बर 2021 को आंचल का शव उसकी ससुराल में उसके कमरे के बाथरूम और ड्रेसिंग रूम के बीच में लटका मिला था। पवन ग्रोवर ने इस मामले में नजीराबाद थाने में पति सूर्यांश खरबंदा, सास निशा और फूफा ससुर भरत ग्रोवर के अलावा तीन और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पवन का आरोप था कि आंचल के ससुरालवाले 70 लाख रुपए अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे। इस मामले में सूर्यांश और भरत ग्रोवर वर्तमान में जमानत में जेल से बाहर है और निशा खरबंदा की जमानत पर बाहर आने के बाद 22 नवम्बर 2023 को मौत हो गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow