नाबालिग की आत्महत्या में कोर्ट के आदेश पर एफआईआर:मां ने युवकों पर समझौते का दबाव बनाने का लगाया आरोप
शाहजहांपुर में 30 जुलाई को एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका की मां ने गांव के रहने वाले आरोपियों पर मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। आरोप है कि कुछ दिन पहले बेटी को गांव का युवक भगा ले गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बेटी को बरामद किया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी और उसके साथी मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने लगे। जिसके कारण बेटी मानसिक रूप से परेशान थी। दबाव बनाने के कारण बेटी ने सुसाइड किया था। आरोप है कि पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मृतका की मां ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है। यहां की रहने वाली महिला ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि कुछ समय पहले गांव का रहने वाला युवक नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। 23 अप्रैल को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद बेटी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मृतका की मां ने आरोपियों को जिम्मेदार बताया आरोपी को जेल भेजा गया था। छूटने के बाद आरोपी और उसके साथी बेटी के ऊपर मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने लगे। आरोपी दबाव बना रहा था कि बेटी उसके पक्ष में बयान दे। बेटी को बहुत डराया धमकाया गया। बेटी सहम गई थी। 30 जुलाई को सदमे में आई बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बेटी द्वारा सुसाइड करने के मामले में मृतका की मां ने आरोपियों को जिम्मेदार बताकर थाने से लेकर पुलिस के आलाधिकारियों को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुलेआम घूमते रहे। उसके बाद मृतका की मां ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं निगोही थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस टीम जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?