नेशनल पीजी कॉलेज में प्री-प्लेसमेंट वीक का आगाज:एक्सपर्ट्स दे रहे स्टूडेंट्स को टिप्स, जॉब इंटरव्यू क्रैक करने के सिखाएंगे गुर
लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में मंगलवार को प्री-प्लेसमेंट वीक का आगाज हुआ। 7 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में कई एक्सपर्ट भी शिरकत करेंगे।इस दौरान तमाम सत्रों का आयोजन कर, स्टूडेंट्स के ओवरऑल परफॉरमेंस को इम्प्रूव किया जाएगा।कॉलेज प्रशासन का दावा है कि इस पहल से स्टूडेंट्स को बेहतरीन एक्सपोजर मिलने के साथ ही अल्टीमेटली जॉब पाने के चांस बढ़ जाएंगे। एलुमनाई मीट का भी हिग आयोजन प्रिंसिपल प्रो.देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल का मकसद स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए तैयार करना है। आज के दौर में एम्प्लायर न केवल टेक्निकल स्किल्स पर फोकस करते है, जबकि सॉफ्ट स्किल्स पर भी फोकस कर रहे है। यही कारण है कि इंडस्ट्री डिमांड के अनुरूप स्टूडेंट्स को तैयार करने के लिए ही प्री-प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया जा रहा। पहले दिन लांच पैड तो सक्सेस विषय पर जगदीश शुभम ने सेशन लिया। इसके बाद दूसरे दिन यानी 6 नवंबर को नीलेश अग्रवाल, 7 नवंबर को राहुल सिंह, 8 को यशवंत ध्वज शाह, 9 को प्रेरणा त्रिपाठी रहेंगी। 10 नवंबर को एलुमनाई मीट होगी। इसके बाद आखिरी दिन गुरमीत सिंह रिज्यूम पर सेशन लेंगे।
What's Your Reaction?