नोएडा के जिला अस्पताल में मारपीट का VIDEO:लाइन ब्रेक करने को लेकर हुआ विवाद, रोजाना 2000 मरीजों की ओपीडी
नोएडा के सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक बच्ची को ओपीडी की लाइन में आगे करने पर ये विवाद हुआ। जिसके बाद बच्ची की मॉ और उसके पीछे खड़ी महिला में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। वहां खड़ी महिला गार्ड ने दोनों को अलग करने का प्रयास किया। लेकिन दोनों आपस में लड़ती रही। इसके बाद अन्य गार्ड को बुलाया गया। थोड़ी देर बाद दोनों को समझाकर शांत कराया गया। इस मामले मे किसी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। बता दे मौसमी बीमारियों के चलते जिला अस्पताल में रोजाना करीब 2 हजार मरीजों की ओपीडी हो रही है। ऐसे में यहां रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर ओपीडी में डॉक्टरों को दिखाने तक मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। इसी लाइन में दोनों महिलाएं भी खड़ी जल्दी दिखाने के लिए लाइन ब्रेक की और विवाद हो गया। वहीं खड़े कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत नही की गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से दोनों महिलाएं आपस में लड़ रही है। बताया गया कि भीड़ की वजह से आए दिन अस्पताल में नोकझोंक होती रहती है। लेकिन मारपीट का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
What's Your Reaction?