नोएडा में दीवाली पर कुल 68 स्थानों पर लगी आग:17 हाइराइज फ्लैट, 14 मकान और 12 फैक्ट्री शामिल, कोई हताहत नहीं

नोएडा में दीवाली की रात 68 स्थानों पर आग लगी। इसमें 17 हाइराइज फ्लैट में आग लगी। इसके अलावा 14 मकान , 12 फैक्ट्री और कंपनी, 4 गाड़ी , 17 कबाड़ की दुकान और 4 अन्य दुकानों में आग लगी। इन सभी स्थानों पर अग्निशमन टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। सिविटेक संप्रति सोसाइटी सेक्टर-77 नोएडा के 7वें तल पर स्थित फ्लैट नंबर-702 की बालकनी में आग लगने से उक्त फ्लैट के ऊपर स्थित फ्लैट नंबर-802 की बालकनी व बालकनी के कमरे में भी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त आग को फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 3 गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया। सुपरटेक इको विलेज में लगी आग सुपरटेक इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा सोसायटी के 17वें, 18वें, 19वें तल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर सर्विस यूनिट की 2 गाड़ियों एवं सोसायटी में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझा लिया गया। आग के 3 तल पर फैलने के कारण फायर सर्विस यूनिट द्वारा उक्त सोसायटी को लोगो से खाली कराया गया। सोसायटी के 18वें तल पर स्थित बंद फ्लैट के कमरे को जल जाने के बावजूद भी उपस्थित सोसायटी के लोगों ने फायर सर्विस द्वारा किए गये काम की तारीफ की। अम्रपाली जोडियक सोसायटी के फ़्लैट में भी लगी थी आग अम्रपाली जोडियक सोसायटी सेक्टर-120 नोएडा के टावर डी के 11वें तल पर स्थित फ्लैट नंबर-1107 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तत्काल प्रभाव से बुझा लिया गया। क्लियो काउंटी सोसायटी सेक्टर-121 नोएडा के 28वें तल पर स्थित फ्लेट नंबर-2804 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तुरंत बुझा लिया। सी-65 सेक्टर-10 नोएडा के सामने खड़ी कार (गाड़ी नं0 डीएल 2 सीएएम 1270 हुंडई कार ) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। सेक्टर 5 में 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा सेक्टर-05 नोएडा स्थित जनरेटर मार्केट में बनी दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर सर्विस यूनिट द्वारा 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। ए-04 सेक्टर फेस 2 नोएडा स्थित इन्फो पावर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के भूतल पर रखे कूड़े कबाड़ में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।

Nov 2, 2024 - 06:20
 49  501.8k
नोएडा में दीवाली पर कुल 68 स्थानों पर लगी आग:17 हाइराइज फ्लैट, 14 मकान और 12 फैक्ट्री शामिल, कोई हताहत नहीं
नोएडा में दीवाली की रात 68 स्थानों पर आग लगी। इसमें 17 हाइराइज फ्लैट में आग लगी। इसके अलावा 14 मकान , 12 फैक्ट्री और कंपनी, 4 गाड़ी , 17 कबाड़ की दुकान और 4 अन्य दुकानों में आग लगी। इन सभी स्थानों पर अग्निशमन टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। सिविटेक संप्रति सोसाइटी सेक्टर-77 नोएडा के 7वें तल पर स्थित फ्लैट नंबर-702 की बालकनी में आग लगने से उक्त फ्लैट के ऊपर स्थित फ्लैट नंबर-802 की बालकनी व बालकनी के कमरे में भी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त आग को फायर सर्विस यूनिट द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 3 गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया। सुपरटेक इको विलेज में लगी आग सुपरटेक इको विलेज 1 ग्रेटर नोएडा सोसायटी के 17वें, 18वें, 19वें तल पर स्थित फ्लैट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर सर्विस यूनिट की 2 गाड़ियों एवं सोसायटी में लगे फायर सिस्टम की मदद से आग को बुझा लिया गया। आग के 3 तल पर फैलने के कारण फायर सर्विस यूनिट द्वारा उक्त सोसायटी को लोगो से खाली कराया गया। सोसायटी के 18वें तल पर स्थित बंद फ्लैट के कमरे को जल जाने के बावजूद भी उपस्थित सोसायटी के लोगों ने फायर सर्विस द्वारा किए गये काम की तारीफ की। अम्रपाली जोडियक सोसायटी के फ़्लैट में भी लगी थी आग अम्रपाली जोडियक सोसायटी सेक्टर-120 नोएडा के टावर डी के 11वें तल पर स्थित फ्लैट नंबर-1107 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तत्काल प्रभाव से बुझा लिया गया। क्लियो काउंटी सोसायटी सेक्टर-121 नोएडा के 28वें तल पर स्थित फ्लेट नंबर-2804 में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर कार्रवाई करते हुये फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच कर सोसायटी की मेंटेनेंस टीम के साथ मिलकर आग को तुरंत बुझा लिया। सी-65 सेक्टर-10 नोएडा के सामने खड़ी कार (गाड़ी नं0 डीएल 2 सीएएम 1270 हुंडई कार ) में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। सेक्टर 5 में 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा सेक्टर-05 नोएडा स्थित जनरेटर मार्केट में बनी दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद फायर सर्विस यूनिट द्वारा 1 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। ए-04 सेक्टर फेस 2 नोएडा स्थित इन्फो पावर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के भूतल पर रखे कूड़े कबाड़ में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट द्वारा 01 गाड़ी की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow