नोएडा में दीवाली पर बाजारों में खरीदी:फल, फूल महंगे, 50 से 3000 रुपए तक मिल रहे लक्ष्मी गणेश

दीवाली का पर्व जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों के बाजारों में भीड़ रही। लोग घर सजाने से लेकर पूजा की सामग्री खरीदने में जुटे रहे। बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रबंधन के खास इंतजाम किए गए है। खरीदी जा रही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, हरौला, बरौला, सेक्टर-104 हाजीपुर, भंगेल, दादरी, सूरजपुर समेत जिले के अन्य छोटे बड़े बाजारों के साथ वाहन और प्रॉपर्टी बाजार को मिलाकर अच्छा-खासा कारोबार हुआ। श्रीलक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 50 से लेकर 3,000 रुपये तक मिल रही है। खील, खिलोने, बताशों की कीमत 80 से 100 रुपये तक रही। दुकानों पर लोगों ने विभिन्न साइज व वैराइटी के गिफ्ट पैक, साफ्ट ड्रिंक, फल, ड्राई फ्रूट्स, मिठाई, खरीदने में रुचि दिखाई। इनकी कीमत 150 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक रही। लोगों ने खूब खरीदारी की। इसके साथ ही लोगों ने अपने सगे-संबंधियों और जानकारों को दीवाली की शुभकामनाएं और मिठाई दी। फूलों और फलों की गुरुवार को काफी खरीदारी हुई। गेंदे के फूलों की सबसे ज्यादा मांग रही। गेंदे के फूल की माला 30 रुपये से लेकर 80 रुपये तक बिक रहे है, जबकि गुलाब के फूल की माला 80 रुपये से लेकर 150 रुपये तक मिली। इसी तरह कमल का फूल 60 रुपये से लेकर 140 रुपये तक बिका। फूल बाजार में अन्य फूलों की भी इसी तरह मांग रही। रंग-बिरंगे दीयों ने आकर्षित किया शहर के बाजारों में सजावटी सामग्री की भी खरीदारी की गई। इस बार खरीदारों ने देसी सामान को खरीदाने में रुचि दिखाई। इसमें मुख्य रूप से घर सजाने का सामान जैसे झालरे, रंग-बिरंगे दिये, रंगोली के रंग, इंडोर मिट्टी के गमले, सुराही, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, विंड चाइम, मिट्टी के कुकर, लड़ियां आदि सामान ज्यादा खरीदा जा रहा है। कई स्थानों पर पार्किंग की समस्या बाजारों में भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की गई है। यहां बाजारों से पहले ही गाड़ियों को पार्क किया जा रहा है। वहां ई कार्ट के जरिए लोग बाजार में जा रहे है। ताकि बाजारों में जाम न लगे।

Oct 31, 2024 - 13:30
 65  501.8k
नोएडा में दीवाली पर बाजारों में खरीदी:फल, फूल महंगे, 50 से 3000 रुपए तक मिल रहे लक्ष्मी गणेश
दीवाली का पर्व जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटियों के बाजारों में भीड़ रही। लोग घर सजाने से लेकर पूजा की सामग्री खरीदने में जुटे रहे। बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रबंधन के खास इंतजाम किए गए है। खरीदी जा रही लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, हरौला, बरौला, सेक्टर-104 हाजीपुर, भंगेल, दादरी, सूरजपुर समेत जिले के अन्य छोटे बड़े बाजारों के साथ वाहन और प्रॉपर्टी बाजार को मिलाकर अच्छा-खासा कारोबार हुआ। श्रीलक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 50 से लेकर 3,000 रुपये तक मिल रही है। खील, खिलोने, बताशों की कीमत 80 से 100 रुपये तक रही। दुकानों पर लोगों ने विभिन्न साइज व वैराइटी के गिफ्ट पैक, साफ्ट ड्रिंक, फल, ड्राई फ्रूट्स, मिठाई, खरीदने में रुचि दिखाई। इनकी कीमत 150 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक रही। लोगों ने खूब खरीदारी की। इसके साथ ही लोगों ने अपने सगे-संबंधियों और जानकारों को दीवाली की शुभकामनाएं और मिठाई दी। फूलों और फलों की गुरुवार को काफी खरीदारी हुई। गेंदे के फूलों की सबसे ज्यादा मांग रही। गेंदे के फूल की माला 30 रुपये से लेकर 80 रुपये तक बिक रहे है, जबकि गुलाब के फूल की माला 80 रुपये से लेकर 150 रुपये तक मिली। इसी तरह कमल का फूल 60 रुपये से लेकर 140 रुपये तक बिका। फूल बाजार में अन्य फूलों की भी इसी तरह मांग रही। रंग-बिरंगे दीयों ने आकर्षित किया शहर के बाजारों में सजावटी सामग्री की भी खरीदारी की गई। इस बार खरीदारों ने देसी सामान को खरीदाने में रुचि दिखाई। इसमें मुख्य रूप से घर सजाने का सामान जैसे झालरे, रंग-बिरंगे दिये, रंगोली के रंग, इंडोर मिट्टी के गमले, सुराही, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति, विंड चाइम, मिट्टी के कुकर, लड़ियां आदि सामान ज्यादा खरीदा जा रहा है। कई स्थानों पर पार्किंग की समस्या बाजारों में भीड़ को देखते हुए व्यवस्था की गई है। यहां बाजारों से पहले ही गाड़ियों को पार्क किया जा रहा है। वहां ई कार्ट के जरिए लोग बाजार में जा रहे है। ताकि बाजारों में जाम न लगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow