पंजाब उपचुनाव, भाजपा उम्मीदवार सबसे अमीर:वड़िंग की पत्नी की उनसे ज्यादा सालाना इनकम, 3 पर क्रिमिनल केस, 2 हथियारों के शौकीन
पंजाब में 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। शुक्रवार तक 60 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। अकाली दल के चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद पंजाब में 3 प्रमुख पार्टियां 4 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी हैं। राष्ट्रीय पार्टियों के 12 उम्मीदवारों ने अपने शपथ पत्र दाखिल किए। जिनमें 3 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। इनमें भाजपा के रवि करण सिंह काहलों, मनप्रीत बादल और AAP के डिंपी ढिल्लों शामिल हैं। इन सभी के मामलों की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। 2 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन्हें हथियारों का शौक है। ये हथियार उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ले रखे हैं। दोनों ही उम्मीदवार AAP के हैं। जिनमें बरनाला से हरिंदर सिंह और गिद्दड़बाहा से डिंपी ढिल्लों शामिल हैं। दोनों के पास एक-एक पिस्टल है। 2 सांसदों की पत्नी मैदान में कांग्रेस ने 2 महिलाओं को टिकट दिया है। सांसद सुखजिंदर रंधावा की पत्नी जतिंदर कौर को डेरा बाबा नानक और लुधियाना से सांसद अमरिंदर राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग को गिद्दड़बाहा से टिकट दिया गया है। दोनों ही सशक्त व बिजनेसवुमन हैं। अमृता वड़िंग 4.57 करोड़ की अचल संपत्ति की मालकिन हैं। अमृता की सालाना आय उनके पति राजा वड़िंग से भी ज्यादा है। वहीं जतिंदर कौर के नाम पर भी 2.10 करोड़ की प्रॉपर्टी है। ढिल्लों सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवार केवल ढिल्लों सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। पेशे से वह बिजनेसमैन हैं, उनके पास 35.77 करोड़ की अचल संपत्ति है, लेकिन उनकी पत्नी उनसे भी ज्यादा अमीर हैं। उनके पास 120 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इनके परिवार की संपत्ति भारत में ही नहीं बल्कि UAE और स्पेन में भी है। उनके पास 1.31 करोड़ की गोल्ड ज्वेलरी है। इसके अलावा 3.82 लाख के डायमंड भी हैं। सबसे अहम उनके पास 10.52 लाख की घड़ियों का कलेक्शन है। करोड़ों के मालिक होने के बाद भी इनके पास अपनी कार नहीं है। कांग्रेस, भाजपा और AAP के उम्मीदवारों के बारे में जानिए गिद्दड़बाहा बरनाला चब्बेवाल डेरा बाबा नानक
What's Your Reaction?