पटाखा जला रहे शख्स को कार ने टक्कर मारी:10 मीटर दूर जाकर गिरा, मौके पर मौत; कार सवार फरार, पुणे पुलिस जांच में जुटी
महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का केस सामने आया है। दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे एक शख्स को कार सवार ने कुचल दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि शख्स करीब 10 मीटर दूर जाकर गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बावजूद ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है। पूरी घटना को सिलसिलेवार पढ़ें... पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की पहचान 35 साल के सोहम पटेल के रूप में हुई है। सोहम दिवाली की रात सड़क पर पटाखे फोड़ रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर का एक बच्चा बीच सड़क पर आकर पटाखा जलाने की कोशिश करता है। यह देखकर सोहम भी सड़क पर आ जाते हैं और बच्चे को किनारे कर देते हैं। तभी एक कार तेज स्पीड से आती है और उन्हें साइड से टक्कर मारती है। सोहम कई मीटर दूर जाकर गिरते हैं। उनकी मौके पर मौत हो जाती है। कार हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... दिल्ली में कार के बोनट पर लटके दो पुलिसकर्मी: ड्राइवर ने 20 मीटर तक घसीटा, एक चलती कार से गिरा दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में एक कार सवार ने रेड सिग्नल तोड़ दिया। वहां मौजूद दो ट्रैफिक पुलिसवालों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार तेजी से गाड़ी भगाता रहा। दोनों पुलिसकर्मी बोनट पर लटक गए। फिर भी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। पढ़ें पूरी खबर... रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसी दो बहनें गिरफ्तार: हॉर्न बजाने से रोकने पर नाराज थीं दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक सोसाइटी में हंगामा करने और रिटायर्ड DSP के घर चाकू लेकर घुसने और धमकाने के आरोप में दो बहनों भव्या जैन (23) और चार्वी जैन (21) को गिरफ्तार किया है। पूर्व DSP अशोक शर्मा (70) की शिकायत के मुताबिक दोनों बहनें सोसाइटी में जोर-जोर से कार का हॉर्न बजा रही थीं। जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो दोनों आक्रामक हो गईं। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?