पांवटा-शिलाई NH पर चूना पत्थर का हो रहा अवैध खनन:डायनामाइट से पहाड़ों को तोड़ रहे माफिया, कंपनी ने नहीं दिया किसी को टेंडर

सिरमौर जिला में पांवटा साहिब - शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के समीप अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। कुछ खनन माफियाओं ने राष्ट्रीय मार्ग के किनारे पहाड़ को एनएच की कटिंग का का कार्य बताकर लाखो टन चूना पत्थर निकाल रहे हैं। ये माफिया रात को डायनामाइट से पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे हैं। और चूना पत्थर को रातों-रात मंडी पंहुचा रहे है। ये खनन नेशनल हाईवे 707 के जीरो पॉइंट पर चल रहा है। जहां से बड़वास चौकी मिर्गवाल सड़क मार्ग शुरू होता है, वहां पर एक बहुत बड़े पहाड़ को छलनी किया जा रहा है। इस काम को अंजाम देने के लिए खनन माफिया ने ब्लास्टिंग कर रहे हैं और बड़ी- बड़ी मशीनों जेसीबी व एलएनटी से काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस अवैध खनन को रोकने के लिए ना तो माइनिंग डिपार्टमेंट कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोकनिर्माण कोई कार्रवाई कर रहा है। कंपनी ने इस पॉइंट को काटने के लिए अभी तक ना तो किसी ठेकेदार को कोई टेंडर दिया है और ना ही माइनिंग डिपार्टमेंट ने कोई शॉट परमिट जारी किया है। नियम के तहत सड़क किनारे खनन गतिविधियां नहीं हो सकती। इसलिए नेशनल हाईवे का नाम लेकर इस अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इस बारे में एनएच के अधिकारी राहुल ने बताया की जहां पर खनन हो रहा है। उसका परमिट नहीं दिया गया हैं इसकी जांच की जाएगी।

Nov 19, 2024 - 05:50
 0  173k
पांवटा-शिलाई NH पर चूना पत्थर का हो रहा अवैध खनन:डायनामाइट से पहाड़ों को तोड़ रहे माफिया, कंपनी ने नहीं दिया किसी को टेंडर
सिरमौर जिला में पांवटा साहिब - शिलाई नेशनल हाईवे पर बड़वास के समीप अवैध खनन का कारोबार चल रहा है। कुछ खनन माफियाओं ने राष्ट्रीय मार्ग के किनारे पहाड़ को एनएच की कटिंग का का कार्य बताकर लाखो टन चूना पत्थर निकाल रहे हैं। ये माफिया रात को डायनामाइट से पहाड़ों का सीना छलनी कर रहे हैं। और चूना पत्थर को रातों-रात मंडी पंहुचा रहे है। ये खनन नेशनल हाईवे 707 के जीरो पॉइंट पर चल रहा है। जहां से बड़वास चौकी मिर्गवाल सड़क मार्ग शुरू होता है, वहां पर एक बहुत बड़े पहाड़ को छलनी किया जा रहा है। इस काम को अंजाम देने के लिए खनन माफिया ने ब्लास्टिंग कर रहे हैं और बड़ी- बड़ी मशीनों जेसीबी व एलएनटी से काम को अंजाम दिया जा रहा है। इस अवैध खनन को रोकने के लिए ना तो माइनिंग डिपार्टमेंट कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी और लोकनिर्माण कोई कार्रवाई कर रहा है। कंपनी ने इस पॉइंट को काटने के लिए अभी तक ना तो किसी ठेकेदार को कोई टेंडर दिया है और ना ही माइनिंग डिपार्टमेंट ने कोई शॉट परमिट जारी किया है। नियम के तहत सड़क किनारे खनन गतिविधियां नहीं हो सकती। इसलिए नेशनल हाईवे का नाम लेकर इस अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। इस बारे में एनएच के अधिकारी राहुल ने बताया की जहां पर खनन हो रहा है। उसका परमिट नहीं दिया गया हैं इसकी जांच की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow