पाक पंजाब मिनिस्टर का भारत पर आरोप:अमृतसर-दिल्ली की हवाएं लाहौर में प्रदूषण का कारण, डिप्लोमैटिक लिंक करेगा प्रयोग; स्कूल बंद, लॉकडाउन शुरू
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बसे लाहौर में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन शुरू कर दिया गया है। यहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, पाक पंजाब सरकार सोमवार को पाकिस्तान सरकार को खत लिखेगी, ताकि डिप्लोमैटिक चैनल का प्रयोग कर भारत पर दबाव बनाया जा सके। पंजाब प्रांत की मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर की इस स्थिति का आरोप एक बार फिर भारत पर लगा दिए हैं। मरियम औरंगजेब ने कहा कि आज लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1000 से अधिक तक पहुंच चुका है और हवा का रुख इस समय अमृतसर- चंडीगढ़ की ओर से लाहौर की ओर है। उन्होंने बताया कि भारत से आने वाली पूर्वी हवाओं की रफ्तार तेज है, जिससे लाहौर में प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है। इसका AQI फिर से 1173 तक पहुंच गया है। अगर हवा का रुख पाकिस्तान से भारत की तरफ हो तो एक्यूआई 500 के करीब भी पहुंच रहा है। मरियम औरंगजेब ने कहा कि दिल्ली से शुरू हुआ यह प्रदूषण लाहौर के वायुमंडल को घेर लेता है और साल के 365 में से 220 दिन लाहौर का वायु गुणवत्ता स्तर नकारात्मक रहता है। अगले एक सप्ताह तक हवा का रुख लाहौर की तरफ ही रहने की संभावना है, जिस कारण प्रदूषण में और बढ़ोतरी हो सकती है। डिप्लोमेसी चैनल्स का करेगा पाकिस्तान प्रयोग मरियम औरंगजेब ने कहा कि पंजाब सरकार सोमवार को पाकिस्तान सरकार को खत लिखेगी और लाहौर की स्थिति के बारे में बताएगी। इसके साथ ही पाकिस्तान सरकार को अपने डिप्लोमैटिक चैनल्स का प्रयोग करने के लिए भी कहेगी। साफ है कि अब पाकिस्तान लाहौर में हो रहे प्रदूषण का कारण भारत को बताते हुए दबाव बनाने की प्लानिंग कर रहा है। ऑनलाइन लगेंगी क्लास लाहौर के स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह तक बच्चों की ऑनलाइन क्लास लेगेंगी। वहीं, इंडस्ट्री को भी सहयोग देने के लिए कहा गया है, अन्यथा कड़े कदम उठाए जाएंगे। सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा और कंस्ट्रक्शन वर्क को रोकने के लिए कहा गया है। इसके अलावा प्राइवेट व सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों में से 50% को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। 8 महीनों से पंजाब सरकार रख रही है नजर मरियम औरंगजेब ने कहा कि पंजाब सरकार बीते 8 महीनों से लाहौर के मौसम पर नजर रखे हुए है। अगर अभी लाहौर का एक्यूआई 1000 से अधिक है तो ये 45 तक भी जाता है। कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं। अभी पराली जलाने का सीजन चल रहा है तो हालात और खराब होंगे। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने और जरूरी काम के समय मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की हिदायतें दी गई हैं।
What's Your Reaction?