पाकिस्तान आर्मी चीफ का कार्यकाल बढ़ा:3 नहीं, 5 साल का होगा; दावा- फौज को लुभाने के लिए शहबाज सरकार का फैसला
पाकिस्तान में आर्मी चीफ के कार्यकाल को अब 3 साल से बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है। पाकिस्तान की सरकार ने सोमवार को कानून में यह संशोधन किया। इसी के साथ मौजूदा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर भी अब 2027 तक पद पर कायम रहेंगे। पहले उनका कार्यकाल अगले साल 2025 में खत्म होने वाला था। आर्मी चीफ के अलावा पाकिस्तानी सेना के दूसरे सीनियर कमांडरों का कार्यकाल भी बढ़ा दिया गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान आर्मी एक्ट 1952 में संशोधन का प्रस्ताव रखा था। इसे सदन के अध्यक्ष अयाज सादिक ने पारित कर दिया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शहबाज सरकार का यह कदम सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लुभाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। जियो न्यूज के मुताबिक, सीनेट में इस संशोधन को पास करने में करीब 16 मिनट का समय लगा। इमरान की पार्टी के सांसद बोले- कानून देश के हित में नहीं इस अमेंडमेंट को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, इमरान सत्ता से बेदखली के लिए फौज को जिम्मेदार ठहराते हैं। वे उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर चुके हैं। नेशनल असेंबली में सेशन के दौरान इमरान की पार्टी PTI के सांसद उमर अयूब ने कहा कि बिना डिबेट के संसद में इस तरह कानून पारित कराना असल में उसे कुचलने जैसा है। यह देश और हमारी सेना, दोनों के लिए अच्छा नहीं है। खान की पार्टी के सांसदों ने संसद सत्र के दौरान बिल की आलोचना की। दरअसल इमरान की पार्टी के लोग सत्ता से बेदखली के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, जो अगस्त के महीने से जेल में हैं, कई बार सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ विवाद में रहे हैं। उन्होंने साल 2022 में आर्मी के बड़े अधिकारियों पर अपनी सत्ता से बेदखली का आरोप लगाया था। इमरान ने कहा था- पाकिस्तान में जंगल राज, आर्मी चीफ इसके राजा खान की पार्टी ने फरवरी के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं थी, लेकिन फिर भी बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी। इमरान की ही पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने कुछ महीने पहले कहा था कि अगर खान फौज से डील कर लें तो वे प्रधानमंत्री बन सकते हैं। ऐसे में PM शहबाज को उन लोगों से खतरा है, जो उन्हें सत्ता में वापस लाए हैं। इससे पहले इमरान ने कहा था कि पाकिस्तान में जंगल राज चल रहा है। इस जंगल के राजा आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर हैं। यहां जो भी होता है उनके हिसाब से होता है।
What's Your Reaction?