पिता-सौतेले मां की हत्या की प्लानिंग में युवक गिरफ्तार:दो लाख नगद और एक प्लॉट की दी थी सुपारी, दुखभरी कहानी सुनकर दोस्त ने दी सलाह
लखनऊ के पारा इलाके में पिता व सौतेली मां की हत्या करने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा। लड़का अपनी मां की हत्या के बाद पिता से नाराज रहता था। जेल से छुटने के बाद पिता ने दूसरी शादी करके दूरी बना ली थी। इसके बाद घर में किराए पर रहने वाले लड़कों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देशी रिवाल्वर और चार कारतूस मिले हैं। इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि भपटामऊ के रहने वाले राहुल रावत उर्फ गोलू (22) व शिवम वर्मा उर्फ जितेंद्र वर्मा (26) को बुद्धेश्वर दुबग्गा के पास भपटामऊ के पास से गिरफ्तार किया। राहुल अपने दो साथी शिवम व अंकित वर्मा के साथ पिता राजेंद्र और सौतेली मां जगदेई की हत्या करने जा रहा था। जेल से छुटने के बात पिता ने किया किनारा पूछताछ में राहुल ने बताया कि बताया पिता राजेन्द्र रावत किसान हैं। 16 साल पहले पिता राजेंद्र ने मां कृष्णा देवी की हत्या कर दी थी। जिसके बाद जेल गया। राहुल व उसकी बहन का पालन पोषण उसके मामा ने किया। लड़के के मामा ने बहन की शादी करा दी। इसके बाद से राहुल अकेला हो गया। पिता ने जेल से छुटने के बाद पारा के आदर्श विहार कॉलोनी में नया मकान बनवा लिया। जहां पर दूसरी पत्नी जगदेई के साथ रहने लगे और पुराना मकान राहुल को दे दिया। राहुल अपना खर्च खुद ही चलाता था। इस दौरान राहुल को टीबी हो गई लेकिन कोई देखभाल करने वाला नहीं था। सौतेली मां ने रिश्तेदार को बना लिया वारिश राहुल की सौतेली मां जगदेई की कोई संतान नहीं है। इसलिए उन्होंने रिश्तेदार के बेटे को देखभाल के लिए रखा लिया। इस कारण राहुल ज्यादा नाराज रहने लगा। उसको लगता था कि पिता का सारी संपत्ति उस लड़के को मिल जाएगी। किराएदार ने दी सुपारी किलर से मरवाने की सलाह राहुल ने अपनी सारी बात 8 महीने से किराए पर रहने वाले लड़के शिवम को बताई। राहुल की बात सुनकर शिवम को काफी बुरा लगा। जिसके बाद शिवम ने उन्नाव के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अंकित के बारे बताया। अंकित पैसा लेकर कई लोगों की हत्या कर चुका है। वो तुम्हारे माता-पिता की हत्या कर सकता है। जिसके बाद सारी संपत्ति तुम्हारी हो जाएगी। अंकित हत्या के लिए राजी हो गया। अंकित को दो लाख नकदी समेत जेवर और हत्या के मिलने वाली प्रॉपर्टी में से एक प्लाट देने का वादा किया था। मंगलवार की देर रात अंकित को 90 हजार व शिवम को दस हजार रुपए दिए थे। डीजे की आवाज में हत्या की आवाज दबाने का था प्लान पुलिस पूछताछ में पता चला कि 23 नंवबर को हत्या करने की तैयारी थी। रेकी कर पता चला कि इलाके में कई जगहों पर शादी है। कॉलोनी के सभी लोग शादियों में चले जाएंगे। डीजे चलने की वजह से काफी शोर शराबा रहेगा। जिसमें दोनों की हत्या कर दी जाएगी। किसी को शक न हो इसलिए लूटपाट का एंगल देते।
What's Your Reaction?