पीलीभीत के पूरनपुर-मंडी में धान खरीद के नाम पर फर्जीवाड़ा:किसान सीसीटीवी से करते रहे निगरानी, पीसीयू क्रय केंद्र पर हुई फर्जी खरीद

पीलीभीत में तमाम कोशिशें के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी फर्जी धान खरीद पर अंकुश लगवाने में नाकाम है। इसकी हकीकत पूरनपुर मंडी में देखने को मिली है। किसान नेता पूरनपुर मंडी में तमाम क्रय केंद्र पर जाकर सीसीटीवी लगी कार से निगरानी करते रहे इसके बावजूद पीसीयू के क्रय केंद्र पर बिना धान आए फर्जी खरीद कर दी गई। दरअसल पूरा मामला पूरनपुर मंडी में लगे पीसीयू के क्रय केंद्र संख्या दो का है। जहां बुधवार को पूरे दिन किसान नेता बलजिंदर सिंह व अन्य लोग फर्जी खरीद के आशंका के चलते सीसीटीवी लगी कार से मंडी की निगरानी करते रहे। मंडी में लगे इस क्रय केंद्र पर एक भी ट्रॉली धान नहीं आया। सुबह ही स्टॉक कम होने की शिकायत एआर कोऑपरेटिव प्रदीप सिंह और पीसीयू के जिला प्रबंधक योगेश कुमार से कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद राइस मिल और क्रय केंद्र के सिंडिकेट के जरिए दो किसानों से 270 क्विंटल के करीब धान की कागजी खरीद दिखा दी गई। फर्जीवाड़े पर अधिकारियों की चुप्पी जिलेभर में धान खरीद के नाम पर बड़े पैमाने पर चल रहे फर्जीवाड़े पर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है। किसी भी ग्रह केंद्र की शिकायत मिलने पर अधिकारी जांच के नाम पर कार्रवाई से बचते नजर आते हैं। कहीं ना कहीं जांच के नाम पर फर्जी खरीद करने वाले लोगों को अभयदान देने का काम किया जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव प्रदीप सिंह ने बताया स्टॉक कंपनी की शिकायत मिली है। जिला प्रबंधक को जांच के लिए कहा गया है। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Nov 21, 2024 - 09:10
 0  54.7k
पीलीभीत के पूरनपुर-मंडी में धान खरीद के नाम पर फर्जीवाड़ा:किसान सीसीटीवी से करते रहे निगरानी, पीसीयू क्रय केंद्र पर हुई फर्जी खरीद
पीलीभीत में तमाम कोशिशें के बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी फर्जी धान खरीद पर अंकुश लगवाने में नाकाम है। इसकी हकीकत पूरनपुर मंडी में देखने को मिली है। किसान नेता पूरनपुर मंडी में तमाम क्रय केंद्र पर जाकर सीसीटीवी लगी कार से निगरानी करते रहे इसके बावजूद पीसीयू के क्रय केंद्र पर बिना धान आए फर्जी खरीद कर दी गई। दरअसल पूरा मामला पूरनपुर मंडी में लगे पीसीयू के क्रय केंद्र संख्या दो का है। जहां बुधवार को पूरे दिन किसान नेता बलजिंदर सिंह व अन्य लोग फर्जी खरीद के आशंका के चलते सीसीटीवी लगी कार से मंडी की निगरानी करते रहे। मंडी में लगे इस क्रय केंद्र पर एक भी ट्रॉली धान नहीं आया। सुबह ही स्टॉक कम होने की शिकायत एआर कोऑपरेटिव प्रदीप सिंह और पीसीयू के जिला प्रबंधक योगेश कुमार से कर दी गई। लेकिन इसके बावजूद राइस मिल और क्रय केंद्र के सिंडिकेट के जरिए दो किसानों से 270 क्विंटल के करीब धान की कागजी खरीद दिखा दी गई। फर्जीवाड़े पर अधिकारियों की चुप्पी जिलेभर में धान खरीद के नाम पर बड़े पैमाने पर चल रहे फर्जीवाड़े पर अधिकारी चुप्पी साधे बैठे है। किसी भी ग्रह केंद्र की शिकायत मिलने पर अधिकारी जांच के नाम पर कार्रवाई से बचते नजर आते हैं। कहीं ना कहीं जांच के नाम पर फर्जी खरीद करने वाले लोगों को अभयदान देने का काम किया जा रहा है। एआर कोऑपरेटिव प्रदीप सिंह ने बताया स्टॉक कंपनी की शिकायत मिली है। जिला प्रबंधक को जांच के लिए कहा गया है। जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow