पुल निर्माण धांधली में सियासी वार-पलटवार:अखिलेश बोले- भाजपा विधायक नाटक कर रहे; विधायक ने जवाब देते हुए यादवों को बनाया निशाना

कानपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके पनकी धाम ओवरब्रिज पर सियासत तेज हो गई है। दैनिक भास्कर की ओवरब्रिज पर की गई ग्राउंड रिपोर्ट को अखिलेश यादव ने X पर शेयर करते हुए भाजपा और उनके विधायकों को भ्रष्टाचारी बताते पोस्ट किया तो विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी पोस्ट का जवाब देते हुए यादव अधिकारियों को निशाना बनाते हुए पोस्ट का जवाब दिया। अखिलेश यादव ने दैनिक भास्कर की खबर X पर शेयर करते हुए विधायक पर लगाए आरोप... "कानपुर में भाजपा के भ्रष्टाचार की परत का परदा जब उठ गया तो उनके विधायक जी का नाटक शुरू हो गया। भाजपा की ये पुरानी आदत है कि पहले सफेदपोश बनकर चुपचाप भ्रष्टाचार करती है और जब पोल खुल जाती है तो उसका ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ देती है। इसका अर्थ ये हुआ कि सरकार का अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है मतलब सराकर नाकाम भी है और निष्प्रभावी भी। जनता पूछ रही है कि सरकार की लगाम क्या अधिकारियों के हाथ में है? सच तो ये है कि भाजपा का हर निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। भाजपा के लिए कोई भी निर्माण विकास का विषय नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने का उपाय है।" इस पर कानपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दिया जवाब भी पढ़िये... "लखनऊ से सेतु निगम जाँच टीम अध्यक्ष, संयुक्त परियोजना निदेशक रामशंकर यादव एवं भ्रष्टाचार में लिप्त, कानपुर के मुख्य परियोजना निदेशक दिनेश यादव को अखिलेश यादव जी का ट्वीट,संरक्षण एवं उनके इशारे पर,हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश,योगी जी के रहते सफल नहीं होगी।" प्रमुख सचिव ने बैठाई जांच पनकी मंदिर रेलवे ओवरब्रिज की रिपोर्ट मुख्यालय से तीन सदस्यीय जांच टीम जल्द ही प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को देगी। स्थलीय निरीक्षण के बाद सेतु निगम के अफसरों से पुल संबंधी सभी दस्तावेज लखनऊ मांगे गए हैं। IIT कानपुर की रिपोर्ट भी तलब आईआईटी की 98 पन्नों की जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है, जिसमें आईआईटी कानपुर ने लोड टेस्टिंग कराकर पुल का स्ट्रक्चर मजबूत होने की रिपोर्ट दी है। उधर, सोमवार को भी पुल की मरम्मत का काम जारी रहा। पुल के 18 ज्वाइंट में झटके देने वाले आठ ज्वाइंटों को खोल दिया गया है। अब इसमें ज्वाइंटर को ऊपर कराकर सड़क के बराबर लाने का काम कराया जाएगा। एमडी ने मांगे सभी दस्तावेज सेतु निगम के एमडी के निर्देश पर संयुक्त प्रबंध निदेशक रमाशंकर यादव की अध्यक्षता में मुख्य परियोजना प्रबंधक राहुल मोहन जगत और परियोजना प्रबंधक रोहन कुमार की जांच टीम ने सेतु निगम कानपुर के मुख्य परियोजना प्रबंधक से पुल संबंधी सभी दस्तावेज मांगे हैं। विधायक की शिकायत का भी संज्ञान इसमें विधायक की तिथि वार की गई शिकायतों का भी संज्ञान लिया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिकायत के बाद PWD के चीफ इंजीनियर को मौके पर भेजकर पुल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।

Oct 22, 2024 - 09:30
 58  501.8k
पुल निर्माण धांधली में सियासी वार-पलटवार:अखिलेश बोले- भाजपा विधायक नाटक कर रहे; विधायक ने जवाब देते हुए यादवों को बनाया निशाना
कानपुर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके पनकी धाम ओवरब्रिज पर सियासत तेज हो गई है। दैनिक भास्कर की ओवरब्रिज पर की गई ग्राउंड रिपोर्ट को अखिलेश यादव ने X पर शेयर करते हुए भाजपा और उनके विधायकों को भ्रष्टाचारी बताते पोस्ट किया तो विधायक सुरेंद्र मैथानी ने भी पोस्ट का जवाब देते हुए यादव अधिकारियों को निशाना बनाते हुए पोस्ट का जवाब दिया। अखिलेश यादव ने दैनिक भास्कर की खबर X पर शेयर करते हुए विधायक पर लगाए आरोप... "कानपुर में भाजपा के भ्रष्टाचार की परत का परदा जब उठ गया तो उनके विधायक जी का नाटक शुरू हो गया। भाजपा की ये पुरानी आदत है कि पहले सफेदपोश बनकर चुपचाप भ्रष्टाचार करती है और जब पोल खुल जाती है तो उसका ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ देती है। इसका अर्थ ये हुआ कि सरकार का अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है मतलब सराकर नाकाम भी है और निष्प्रभावी भी। जनता पूछ रही है कि सरकार की लगाम क्या अधिकारियों के हाथ में है? सच तो ये है कि भाजपा का हर निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। भाजपा के लिए कोई भी निर्माण विकास का विषय नहीं बल्कि भ्रष्टाचार करने का उपाय है।" इस पर कानपुर से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दिया जवाब भी पढ़िये... "लखनऊ से सेतु निगम जाँच टीम अध्यक्ष, संयुक्त परियोजना निदेशक रामशंकर यादव एवं भ्रष्टाचार में लिप्त, कानपुर के मुख्य परियोजना निदेशक दिनेश यादव को अखिलेश यादव जी का ट्वीट,संरक्षण एवं उनके इशारे पर,हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश,योगी जी के रहते सफल नहीं होगी।" प्रमुख सचिव ने बैठाई जांच पनकी मंदिर रेलवे ओवरब्रिज की रिपोर्ट मुख्यालय से तीन सदस्यीय जांच टीम जल्द ही प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को देगी। स्थलीय निरीक्षण के बाद सेतु निगम के अफसरों से पुल संबंधी सभी दस्तावेज लखनऊ मांगे गए हैं। IIT कानपुर की रिपोर्ट भी तलब आईआईटी की 98 पन्नों की जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है, जिसमें आईआईटी कानपुर ने लोड टेस्टिंग कराकर पुल का स्ट्रक्चर मजबूत होने की रिपोर्ट दी है। उधर, सोमवार को भी पुल की मरम्मत का काम जारी रहा। पुल के 18 ज्वाइंट में झटके देने वाले आठ ज्वाइंटों को खोल दिया गया है। अब इसमें ज्वाइंटर को ऊपर कराकर सड़क के बराबर लाने का काम कराया जाएगा। एमडी ने मांगे सभी दस्तावेज सेतु निगम के एमडी के निर्देश पर संयुक्त प्रबंध निदेशक रमाशंकर यादव की अध्यक्षता में मुख्य परियोजना प्रबंधक राहुल मोहन जगत और परियोजना प्रबंधक रोहन कुमार की जांच टीम ने सेतु निगम कानपुर के मुख्य परियोजना प्रबंधक से पुल संबंधी सभी दस्तावेज मांगे हैं। विधायक की शिकायत का भी संज्ञान इसमें विधायक की तिथि वार की गई शिकायतों का भी संज्ञान लिया गया है। बता दें कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिकायत के बाद PWD के चीफ इंजीनियर को मौके पर भेजकर पुल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow