पुलिस शहीद दिवस, शाह ने नेशनल मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी:कहा- आतंकवाद, घुसपैठ और धार्मिक तनाव के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी
शहीद दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नेशनल पुलिस मेमोरियल (NPM ) पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस के ये जवान कश्मीर से कन्याकुमारी और कच्छ से किबिथु तक देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं। आतंकवाद, घुसपैठ और धार्मिक तनाव के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। इस दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने भी शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि पिछले साल 216 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। वही आजादी के बाद से अब तक 36,468 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। हर साल 21 अक्टूबर को नेशनल पुलिस मेमोरियल पर शहीद दिवस मनाया जाता है। इसकी अध्यक्षता आमतौर पर केंद्रीय गृह मंत्री करते है। इस दौरान दिल्ली पुलिस के साथ केंद्रीय सशक्त पुलिस बल एक साथ परेड करते हैं। शहीद दिवस पर पुलिस मेमोरियल की कुछ तस्वीरें... शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों के साथ चीनी सैनिकों ने हमला किया था। इसमें 10 जांबाज पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। तभी से 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया जाता है। इसे पुलिस स्मृति दिवस भी कहते हैं। 2018 में पुलिस कर्मियों के सम्मान में पुलिस मेमोरियल बनाया गया प्रधानमंत्री मोदी ने शहीद दिवस 2018 पर चाणक्यपुरी नई दिल्ली में यह नेशनल पुलिस मेमोरियल को शहीदों के सम्मान में समर्पित किया था। मेमोरियल पुलिस बलों को राष्ट्रीय पहचान, गौरव और इतिहास की पहचान है। मेमोरियल 30 फुट ऊंची ग्रेनाइट की मूर्ति है । इसमें 'वीरता की दीवार' और एक म्यूजियम भी शामिल हैं। NPM सोमवार को छोड़कर बाकी दिन खुला रहता है। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) हर शनिवार और रविवार को शाम में दिन ढलने से एक घंटा पहले यहां परेड करते है। अन्य राज्यों से शहीद दिवस की कुछ तस्वीरें... उत्तर प्रदेश : CM योगी आदित्यनाथ लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन्स में शहीद दिवस समारोह में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधियों में कानून का डर पैदा करना हमारी सरकार के लक्ष्यों में से एक हैं। इसे देखते हुए राज्य की पुलिस को और मजबूत बनाने के लिए अहम कदम उठाए गए है। सरकार अपराध और अपराधियों के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही हैं। गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 923 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इसमें माफिया, अपराधियों और उनके गिरोह के अवैध कामों से लगभग 4,057 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हुई हैं। महाराष्ट्र: पुलिस मुख्यालय, नायगाव में शहीद दिवस आयोजन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचे उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिजर्व पुलिस लाइन, देहरादून के शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ः राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साई रायपुर में शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए आंध्र प्रदेशः मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम में शहीद दिवस समारोह में भाग लिया पुलिस और सुरक्षाबलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़े... जयपुर में महिला को ब्लैकमेल करने वालों का जुलूस निकाला: फटे कपड़ों में लड़खड़ाते हुए एक किलोमीटर तक पैदल थाने ले गई पुलिस महिला को ब्लैकमेल कर किडनैप करने की धमकी देने वाले चार बदमाशों को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। 23 मई को पुलिस टीम सभी बदमाशों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची। पुलिस मौके पर जांच करने के बाद चारों बदमाशों को फटे कपड़ों में सड़क पर पैदल नंगे पैर एक किलोमीटर दूर थाने ले गई। पूरी खबर पढ़े... रतलाम पुलिस ने कराई गुंडों की परेड:थानों पर निगरानी व हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को दी समझाइश, गलत काम किया तो खैर नहीं रतलाम पुलिस निगरानी बदमाशों की थानों में बुलाकर परेड करवाई थी। ताकि वह किसी प्रकार से अवैधानिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बन सके। रतलाम शहर के थानों में दर्ज इन बदमाशों को अलग-अलग बुलाया और समझाइश दी गई थी। पूरी खबर पढ़े...
What's Your Reaction?