पूर्व मंत्री डीपी यादव ने गृह मंत्रालय से मांगी सुरक्षा:बोले- दिल्ली पुलिस ने दो क्रिमिनल पकड़े, वो हमले की बना रहे थे प्लानिंग
यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे डीपी यादव ने गृह मंत्रालय से सुरक्षा मांगी है। दरअसल, पिछले दिन दिल्ली पुलिस ने नोएडा से दो क्रिमिनल पकड़े थे। उनसे पूछताछ में पता चला है कि वो डीपी यादव पर हमले की प्लानिंग बना रहे थे। इस बात की जानकारी होते ही डीपी यादव अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। गाजियाबाद में राजनगर स्थित आवास पर बुधवार रात पत्रकारों से बातचीत में डीपी यादव ने कहा- मैंने इस पूरे प्रकरण में गृह मंत्रालय दिल्ली और यूपी सरकार के गृह सचिव को एक लेटर भेजा है। इसमें मैंने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है। सरकार ही सुरक्षा की गारंटी ले सकती है। मेरी यही अपेक्षा है कि सरकार मेरे निवेदन को स्वीकार करे। षड़यंत्र करने वालों पर भी एक्शन हो डीपी यादव ने कहा- मैंने हमेशा गरीबों की सेवा की है, उनके लिए संघर्ष किया है। कुछ बेईमान लोगों को मेरी ये बातें रास नहीं आ रहीं। वो मेरे खिलाफ तरह-तरह के षड़यंत्र रचते रहते हैं। पहले भी मेरे रास्तों को रोकने के लिए लोगों ने मेरे परिवार को जान माल का नुकसान पहुंचाया है। मुझे भी ये खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए मैंने इन षड़यंत्र करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा के लिए लेटर लिखा है। डीपी यादव ने कहा कि इस साजिश में कुछ वर्ग विशेष के लोग भी शामिल हैं, जो तरह-तरह से राजनैतिक बदले की भावना का काम करते रहते हैं। हमारी किसी से रंजिश या दुश्मनी नहीं है। फिर भी जान का खतरा बना रहता है। दूध कारोबार से मंत्री तक का सफर डीपी यादव नोएडा में गांव सर्फाबाद के रहने वाले हैं। वो तीन बार बुलंदशहर और एक बार सहसवान (बदायूं) से विधायक रह चुके हैं। डीपी यादव का करियर दूध कारोबार से शुरू हुआ। फिर उन्होंने शराब कारोबार में हाथ आजमाया। पहली बार वो नोएडा में बिसरख ब्लॉक के प्रमुख बने। फिर विधायक, सांसद और मंत्री का सफर तय किया। हाल ही में वो आजीवन कारावास के एक मुकदमे में बरी हुए हैं। डीपी यादव के खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज रहे हैं।
What's Your Reaction?