पूर्व सांसद डीपी यादव पर जानलेवा हमले की साजिश:दिल्ली एसीपी ने फोनकर दी जानाकरी, गृह मंत्रालय को भी दी गई सूचना
बदायूं के पूर्व सांसद डीपी यादव ने अपनी जान का खतरा जताया है। उनका कहना है कि उन पर जानलेवा हमला हो सकता है, इसकी साजिश रच रहे बदमाश भी पकड़े गए हैं। उन्होंने इस मामले की जानकारी गृह मंत्रालय समेत सूबे के होम सेकेट्री को दी है। साथ ही सरकार से सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग भी की है। दरअसल, डीपी यादव साल 2007 में बदायूं की सहसवान विधानसभा सीट से अपने खुद के राष्ट्रीय परिवर्तन दल से विधायक चुने गए थे। उनकी पत्नी उमिलेश यादव बिसौली से रापद से विधायक बनी थीं। उनके भतीजे जितेंद्र यादव यहां से एमएलसी रह चुके हैं। जबकि जितेंद्र की पत्नी वर्षा यादव मौजूदा वक्त में यहां की जिला पंचायत सदस्य हैं। डीपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें उन्होंने अपनी बात कही है। पढ़िए डीपी यादव की जुबानी मुझको परसों फोन आया था। दिल्ली क्राइम ब्रांच के किसी एसीपी का। तो वो बता रहे थे कि कोई षडयंत्र आपके खिलाफ रचा जा रहा है। उन्होंने नोएडा से कोई दो-तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा है कि हम डीपी यादव के खिलाफ षड्यंत्र बना रहे थे उन पर हमला करने का। तो मैंने इस बात को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव को सुरक्षा के बारे में भी कहा है। उनको इस षड्यंत्र के बारे में भी सूचना दी है कि ये षड्यंत्र हमारे परिवार के खिलाफ पहले भी होते रहे हैं और कई हादसे हमारे परिवार के साथ हुए हैं। मैं सोचता हूं कि समय रहते सरकार को और सुरक्षा व्यवस्था को सूचित करना बहुत जरूरी है। इसलिए मैंने कई पत्रकार लोगों ने जब पूछा तो उनको भी अपनी बात बताई।
What's Your Reaction?