पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत:फतेहपुर में रात भर सड़क पर लहूलुहान तड़पता रहा घायल, ईंट भट्ठा में काम करता था
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी 28 वर्षीय सनी रैदास की तेज रफ्तार बाइक से पेड़ से टकराकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात तब हुआ, जब सनी बाइक से कहीं जा रहा था। रारी मोड़ के पास बाइक के नियंत्रण खोने के कारण वह पेड़ से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सनी घायल अवस्था में रातभर सड़क पर पड़ा रहा, और सुबह जब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने शव देखा, तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सनी एक ईंट भट्ठे में काम करता था। सनी के पिता ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यदि किसी ने रात में एम्बुलेंस को सूचना दी होती, तो शायद उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि सनी की मौत पेड़ से बाइक टकराने के कारण हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया है और इस हादसे की पूरी जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?