पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से ठगी:समय पुरा होने पर पैसा मांगने पर दे रहे जान से मारने की धमकी

ललितपुर में चिटफंड कम्पनी द्वारा लोगों के पैसे कम समय में दोगुना करने का लालच देकर जमा करा लेने व समयावधि पूरी होने पर पैसे वापस नहीं देने के मामले लगातार सामने आ रहे है। अभी जहां चिटफंड कम्पनी एलयूसीसी के द्वारा कई लोगों के पैसे ठगने का मामला शांत नहीं हुआ। अब एक और चिटफंड कम्पनी का मामला सामने आया है। जिसमें थाना बार के ग्राम मर्रौली के दो युवकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि चिटफंड कम्पनी के द्वारा उनका पैसा कम समय में दोगुना करने के नाम पर उनसे पैसे जमा करा लिए गये। अब समयावधि पूरी होने के बाद कार्यालय में ताला पड़ा हुआ है। एजेंटों से पैसा मांगने पर उनके द्वारा गाली गलौज की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ग्राम मर्रौली निवासी राजेन्द्र पुत्र छक्कीलाल गांव के ही निवासी शिवराज सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुरुवार की शाम पहुंचा। जहां उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि थाना सौजना के कुछ लोग 5 वर्ष पहले 7 सितम्बर 2019 को उसके घर पर आए। उन्हें आश्वासन दिया कि वह चिटफंड कम्पनी नेक्स प्रो वल्र्ड प्रोडक्ट में पैसा जमा करेगें, तो कम समय में दोगुना पैसा हो जाएगा। वह उनकी बातों में आ गया और उसने 20 हजार रुपए की एफडी बनवाकर जमा कर दी। अब समयावधि पूरा होने के बाद जब वह पैसे वापस मांगने के लिए गया तो कम्पनी का कार्यालय बंद मिला। जिन लोगों ने पैसा जमा किए थे।उनमें से अधिकतर लोग गायब है। अन्य लोग जब मिले तो पैसा देने के नाम पर जान से मारने धमकी व गाली गलौज कर रहे है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही। जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Nov 28, 2024 - 22:25
 0  5.8k
पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों से ठगी:समय पुरा होने पर पैसा मांगने पर दे रहे जान से मारने की धमकी
ललितपुर में चिटफंड कम्पनी द्वारा लोगों के पैसे कम समय में दोगुना करने का लालच देकर जमा करा लेने व समयावधि पूरी होने पर पैसे वापस नहीं देने के मामले लगातार सामने आ रहे है। अभी जहां चिटफंड कम्पनी एलयूसीसी के द्वारा कई लोगों के पैसे ठगने का मामला शांत नहीं हुआ। अब एक और चिटफंड कम्पनी का मामला सामने आया है। जिसमें थाना बार के ग्राम मर्रौली के दो युवकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि चिटफंड कम्पनी के द्वारा उनका पैसा कम समय में दोगुना करने के नाम पर उनसे पैसे जमा करा लिए गये। अब समयावधि पूरी होने के बाद कार्यालय में ताला पड़ा हुआ है। एजेंटों से पैसा मांगने पर उनके द्वारा गाली गलौज की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। ग्राम मर्रौली निवासी राजेन्द्र पुत्र छक्कीलाल गांव के ही निवासी शिवराज सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुरुवार की शाम पहुंचा। जहां उसने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि थाना सौजना के कुछ लोग 5 वर्ष पहले 7 सितम्बर 2019 को उसके घर पर आए। उन्हें आश्वासन दिया कि वह चिटफंड कम्पनी नेक्स प्रो वल्र्ड प्रोडक्ट में पैसा जमा करेगें, तो कम समय में दोगुना पैसा हो जाएगा। वह उनकी बातों में आ गया और उसने 20 हजार रुपए की एफडी बनवाकर जमा कर दी। अब समयावधि पूरा होने के बाद जब वह पैसे वापस मांगने के लिए गया तो कम्पनी का कार्यालय बंद मिला। जिन लोगों ने पैसा जमा किए थे।उनमें से अधिकतर लोग गायब है। अन्य लोग जब मिले तो पैसा देने के नाम पर जान से मारने धमकी व गाली गलौज कर रहे है। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही। जांच कराने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow