प्रकाश पर्व पर 3 लाख श्रद्धालु छकेंगे लंगर:6 कुंटल देशी घी से हलवा, 6500 फूलगोभी से बनेगी स्वादिष्ट सब्जी

शुक्रवार को गुरुनानक देव जी महाराज का 55 वां प्रकाश पर्व मोतीझील में धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने लंगर तैयारी की। सुबह से मोतीझील मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लंगर में योगदान देने पहुंचे। करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। लंगर में 6 कुंटल देशी घी से सूजी का हलवा तैयार किया जा रहा है। गुरुवार सुबह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई नवनीत सिंह, भाई गुरशरण सिंह लुधियाना वाले,पूर्व ग्रंथी श्री दरबार साहिब अमृतसर ज्ञानी जसवंत सिंह, भाई कुलदीप सिंह राजा, भाई भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी भाई अमरजीत सिंह पटियाला ने ‘सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होआ’ गुरुवाणी से संगत को निहाल किया। फुली ऑटोमेटिक मशीन से बनेगी तवा रोटी लंगर इंचार्ज मंजीत सिंह सागरी व टीटू सागरी ने बताया कि लंगर में 6 कुंटल देशी घी से सूजी का हलवा तैयार किया जाएगा। लंगर में 90 कुंटल आटे से रोटियां तैयार की जाएंगी। टीटू ने बताया कि लंगर में तवे व तंदूर की रोटियां तैयार की जाएंगी। गुमटी गुरुद्वारे में गुरुसेवक जत्था की ओर से लगाई गई फुली आटोमेटिक मशीन से तवे की रोटियां तैयार होकर लंगर में सेवादार लेकर आएंगे। लंगर में बनने वाली सब्जी में 6500 फूलगोभी, 51 बोरी आलू (करीब 30 कुंतल), करीब 50 किलो हरी मिर्च, 9 कुंटल गाजर का इस्तेमाल किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे से लंगर की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। लंगर सेवा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं ने सहयोग किया। गुरुवार सुबह से महिलाएं गोभी के फूल तोड़ती व आलू काटती दिखी। प्रशादे के लिए तैयार किए 100 सेंटर हर साल बढ़ती संगत को देखते हुए इस बार 3 लाख लोगों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है। श्री गुरु सिंह सभा ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह घरों में एक किलो के प्रशादे (रोटी) तैयार कर मोतीझील लाते रहे। इसके अलावा गोविंद नगर, रंजीत नगर, पांडु नगर समेत कई क्षेत्रों में 100 सेंटर बनाए गए है, जहां से प्रशादे तैयार होकर मोतीझील मैदान में आएगा।

Nov 14, 2024 - 20:20
 0  345.8k
प्रकाश पर्व पर 3 लाख श्रद्धालु छकेंगे लंगर:6 कुंटल देशी घी से हलवा, 6500 फूलगोभी से बनेगी स्वादिष्ट सब्जी
शुक्रवार को गुरुनानक देव जी महाराज का 55 वां प्रकाश पर्व मोतीझील में धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने लंगर तैयारी की। सुबह से मोतीझील मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लंगर में योगदान देने पहुंचे। करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था की गई है। लंगर में 6 कुंटल देशी घी से सूजी का हलवा तैयार किया जा रहा है। गुरुवार सुबह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर भाई नवनीत सिंह, भाई गुरशरण सिंह लुधियाना वाले,पूर्व ग्रंथी श्री दरबार साहिब अमृतसर ज्ञानी जसवंत सिंह, भाई कुलदीप सिंह राजा, भाई भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी भाई अमरजीत सिंह पटियाला ने ‘सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होआ’ गुरुवाणी से संगत को निहाल किया। फुली ऑटोमेटिक मशीन से बनेगी तवा रोटी लंगर इंचार्ज मंजीत सिंह सागरी व टीटू सागरी ने बताया कि लंगर में 6 कुंटल देशी घी से सूजी का हलवा तैयार किया जाएगा। लंगर में 90 कुंटल आटे से रोटियां तैयार की जाएंगी। टीटू ने बताया कि लंगर में तवे व तंदूर की रोटियां तैयार की जाएंगी। गुमटी गुरुद्वारे में गुरुसेवक जत्था की ओर से लगाई गई फुली आटोमेटिक मशीन से तवे की रोटियां तैयार होकर लंगर में सेवादार लेकर आएंगे। लंगर में बनने वाली सब्जी में 6500 फूलगोभी, 51 बोरी आलू (करीब 30 कुंतल), करीब 50 किलो हरी मिर्च, 9 कुंटल गाजर का इस्तेमाल किया जाएगा। शुक्रवार सुबह 11:30 बजे से लंगर की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। लंगर सेवा में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं ने सहयोग किया। गुरुवार सुबह से महिलाएं गोभी के फूल तोड़ती व आलू काटती दिखी। प्रशादे के लिए तैयार किए 100 सेंटर हर साल बढ़ती संगत को देखते हुए इस बार 3 लाख लोगों के लिए लंगर तैयार किया जा रहा है। श्री गुरु सिंह सभा ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह घरों में एक किलो के प्रशादे (रोटी) तैयार कर मोतीझील लाते रहे। इसके अलावा गोविंद नगर, रंजीत नगर, पांडु नगर समेत कई क्षेत्रों में 100 सेंटर बनाए गए है, जहां से प्रशादे तैयार होकर मोतीझील मैदान में आएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow