प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन की तस्वीरें:बैरिकेडिंग तोड़कर आयोग कार्यालय पहुंचे; PCS और RO/ARO एग्जाम एक दिन कराने की मांग
प्रयागराज में आयोग कार्यालय के सामने सोमवार को करीब 10 हजार छात्रों ने प्रदर्शन किया। आयोग कार्यालय से करीब 500 मीटर दूर पुलिस ने पहले से बैरिकेडिंग कर दी थी। छात्र यहां पहुंचे तो पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भगदड़ मच गई। इसके बाद हालत बेकाबू हुए और छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। आयोग कार्यालय के गेट पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इनकी मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक दिन कराई जाए। नॉर्मलाइजेशन (मानकीकरण) की प्रक्रिया निरस्त की जाए। आगे तस्वीरों में देखिए प्रदर्शन
What's Your Reaction?