प्रयागराज में पटाखों से फैली दुकान में आग, अफरातफरी:फायर सर्विस की टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला, कापी-किताब की दुकान में फैली आग

प्रयागराज में दिवाली की रात कई जगह आग लगने से अफरातफरी हुई। हालांकि मामूली आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कर्नलगंज इलाके में रात में कन्हैया पुस्तक भवन में आग की लपटें उठने से अफरातफरी हो गई। फस्ट फ्लोर पर कॉपी--किताब की दुकान में धुआं उठने के बाद आग फैल गई। ऐसे में मकान में परिवार के लोग फंस गए। अन्य लोग तो पड़ोस के रास्ते निकल गए लेकिन दो लोगों के फंसे होने से दहशत फैल गई। फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर दो लोगों को सुरक्षित बार निकाला। करीब एक घंटे तक फायर सर्विस की टीम जूझी तक आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि दिवाली पर छुटाए जा रहे पटाखों की चिंगारी से आग फैली। आग कारोबारी अजय केशरवानी की दुकान में रात करीब 10.30 बजे लगी। पहले धुआं उठा तो लोगों को लगा कि आग कंट्रोल में आ जाएगी। हालांकि जब लपटें उठने लगीं तब चीख पुकार मची। इसके बाद पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी गई। हालांकि आग फैलने से पहले टीम ने काबू पा लिया इसके बाद भी कई लाख के नुकसान का अनुमान है।

Nov 1, 2024 - 00:50
 87  501.8k
प्रयागराज में पटाखों से फैली दुकान में आग, अफरातफरी:फायर सर्विस की टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला, कापी-किताब की दुकान में फैली आग
प्रयागराज में दिवाली की रात कई जगह आग लगने से अफरातफरी हुई। हालांकि मामूली आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। कर्नलगंज इलाके में रात में कन्हैया पुस्तक भवन में आग की लपटें उठने से अफरातफरी हो गई। फस्ट फ्लोर पर कॉपी--किताब की दुकान में धुआं उठने के बाद आग फैल गई। ऐसे में मकान में परिवार के लोग फंस गए। अन्य लोग तो पड़ोस के रास्ते निकल गए लेकिन दो लोगों के फंसे होने से दहशत फैल गई। फायर सर्विस की टीम ने रेस्क्यू कर दो लोगों को सुरक्षित बार निकाला। करीब एक घंटे तक फायर सर्विस की टीम जूझी तक आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि दिवाली पर छुटाए जा रहे पटाखों की चिंगारी से आग फैली। आग कारोबारी अजय केशरवानी की दुकान में रात करीब 10.30 बजे लगी। पहले धुआं उठा तो लोगों को लगा कि आग कंट्रोल में आ जाएगी। हालांकि जब लपटें उठने लगीं तब चीख पुकार मची। इसके बाद पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी गई। हालांकि आग फैलने से पहले टीम ने काबू पा लिया इसके बाद भी कई लाख के नुकसान का अनुमान है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow