प्रयागराज में मेजा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने देवानंद सिंह:अतुल वैभव द्विवेदी बने मंत्रे,अधिवक्ताओं ने जताई खुशी, एक बार निरस्त हो चुके थे चुनाव

प्रयागराज के मेजा में बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष व मंत्री के चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवानंद सिंह जबकि मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी को जीत मिली। देवानंद सिंह को कुल पड़े 943 मतों में 397 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीकांत तिवारी को 357 मत, अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी हरिशंकर मिश्र को 176 मत प्राप्त हुए। इसी तरह मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी को 491 जबकि संजय मिश्र को 436 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर शुक्ल ने जैसे ही चुनाव में मिले मत पत्रों व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की प्रत्याशियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री को फूल मालाओं से लाद खुशी का इजहार किया। बता दें कि अध्यक्ष पद पर विजई रहे देवानंद सिंह पटेल कई बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ते चले आ रहे थे। अध्यक्ष व मंत्री पदों को छोड़ अन्य पदों के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे, जबकि अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवानंद पटेल व मंत्री मतदान की तिथि 29 मई को निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि पर मतदान हुआ तो कुछ अधिवक्ताओं ने मतदाता सूची की अनियमितता को लेकर सवालियां निशान लगाते हुए हंगामा कर दिया था। अधिवक्ताओं की नाराजगी देख निर्वाचन अधिकारी व उनकी कमेटी ने चुनाव निरस्त कर दिया था। इस बार के चुनाव में कई अधिवक्ता महिला मतदाताओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया। निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर शुक्ल ने बताया कि उनकी टीम ने निष्पक्ष चुनाव में पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सतीश चन्द्र दुबे, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश चन्द्र यादव, अधिवक्ता, आनंद कुमार पांडेय, राकेश यादव, दीपक शुक्ल, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ल, कमलेश मिश्र, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, आदेश मिश्र, अजय कुमार उर्फ नन्हे शुक्ल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Dec 2, 2024 - 13:50
 0  23.6k
प्रयागराज में मेजा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने देवानंद सिंह:अतुल वैभव द्विवेदी बने मंत्रे,अधिवक्ताओं ने जताई खुशी, एक बार निरस्त हो चुके थे चुनाव
प्रयागराज के मेजा में बार एसोसिएशन मेजा के अध्यक्ष व मंत्री के चुनाव में अध्यक्ष पद पर देवानंद सिंह जबकि मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी को जीत मिली। देवानंद सिंह को कुल पड़े 943 मतों में 397 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीकांत तिवारी को 357 मत, अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी हरिशंकर मिश्र को 176 मत प्राप्त हुए। इसी तरह मंत्री पद पर अतुल वैभव द्विवेदी को 491 जबकि संजय मिश्र को 436 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर शुक्ल ने जैसे ही चुनाव में मिले मत पत्रों व विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की प्रत्याशियों के समर्थक खुशी से झूम उठे। नव निर्वाचित अध्यक्ष व मंत्री को फूल मालाओं से लाद खुशी का इजहार किया। बता दें कि अध्यक्ष पद पर विजई रहे देवानंद सिंह पटेल कई बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ते चले आ रहे थे। अध्यक्ष व मंत्री पदों को छोड़ अन्य पदों के प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए थे, जबकि अध्यक्ष व मंत्री पद के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवानंद पटेल व मंत्री मतदान की तिथि 29 मई को निर्धारित की गई थी। निर्धारित तिथि पर मतदान हुआ तो कुछ अधिवक्ताओं ने मतदाता सूची की अनियमितता को लेकर सवालियां निशान लगाते हुए हंगामा कर दिया था। अधिवक्ताओं की नाराजगी देख निर्वाचन अधिकारी व उनकी कमेटी ने चुनाव निरस्त कर दिया था। इस बार के चुनाव में कई अधिवक्ता महिला मतदाताओं ने भी मतदान में हिस्सा लिया। निर्वाचन अधिकारी मुनेश्वर शुक्ल ने बताया कि उनकी टीम ने निष्पक्ष चुनाव में पूर्ण सहयोग किया। इस अवसर पर एल्डर कमेटी के अध्यक्ष सतीश चन्द्र दुबे, सहायक निर्वाचन अधिकारी राकेश चन्द्र यादव, अधिवक्ता, आनंद कुमार पांडेय, राकेश यादव, दीपक शुक्ल, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष जटाशंकर शुक्ल, कमलेश मिश्र, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार, आदेश मिश्र, अजय कुमार उर्फ नन्हे शुक्ल सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow