प्रयागराज में लग्जरी कार से स्टंट, रील बनाकर फंसे:VIP रोड पर डिवाइड पर चढ़ाई कार, वीडियो वायरल तो 20 हजार भरा जुर्माना
स्टंट कर रील बनाने का मामला लगातार सामने आ रहा है। प्रयागराज में लबे सड़क लग्जरी कार दौड़ाने, डिवाइडर पर चढ़ाने और कार को जंप करने के दौरान रील्स तैयार करने मामला सामने आया है। शहर के कर्नलगंज इलाके में कचहरी रोड पर लक्जरी कार से यह स्टंट किया गया। सोशल मीडिया पर इसे अपलोड भी किया गया। हालांकि स्टंट की यह कहानी करने वाले युवक को यह महंगा पड़ गया। तमाशबीनों ने वीडियो तैयार कर उसे वायरल किया तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार चे की, नंबर ट्रेस किया और कार का चालन कर दिया। स्टंट कर रील बनाने का यह खेल जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने वाली रोड का है। यही सड़क कचहरी जाती है। आगरा के रहने वाला सौरभ अपने किसी दोस्त से मिलने प्रयागराज आया था। यहां खाली सड़क देख उसे रील बनाने का शौक चढ़ा और वह वीआईपी रोड पर स्टंट करने लगा। कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जांच हुई तो पुलिस ने उसे ट्रेस किया। नंबर के आधार पर 20 हजार रुपये का चालान काटा गया। अचानक कार से उठी लपटें एक अन्य मामले में शहर के अतरसुइया इलाके में गोलपार्क चौराहे के पास एक कार से अचानक धुआं उठा और धूं धूं कर जलने लगी। अचानक कार से लपटें उठने से अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पानी डालना शुरू किया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। कार रानीमंडी के रहने वाले मो.एतशाम अंसारी की थी। हालांकि आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो सका लेकिन माना जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी से आग फैली।
What's Your Reaction?