प्रसिद्ध कंस वध मेला आज:पुतले को पीटा जाएगा लाठियों से,मथुरा में घर घर में तैयार की जा रही लाठियां
मथुरा में सोमवार को प्रसिद्ध कंस वध मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेला में चतुर्वेदी समाज के लोग कंस के पुतले को जलाने की बजाय उसे लाठियों से पीटते हैं और मथुरा की सड़कों पर घसीटते हैं। कंस के पुतले को पीटने के लिए चतुर्वेदी समाज के घर घर में लाठियां तैयार कर ली गई हैं। चतुर्वेदी समाज का प्रसिद्ध मेला है कंस वध मेला कार्तिक शुक्ल दशमी को मनाया जाने वाला कंस वध मेला चतुर्वेदी समाज का प्रसिद्ध मेला है। इस मेला में शामिल होने के लिए मथुरा के ही नहीं बल्कि मथुरा से निकलकर देश विदेश में रह रहे चतुर्वेदी समाज के लोग यहां पहुंचते हैं। यह लोग नए कपड़े पहन कर हाथों में लाठियां लेकर कंस को मारने के लिए निकलते हैं। तैयारियां की पूरी प्रसिद्ध कंस वध मेला के लिए चतुर्वेदी समाज ने तैयारी पूरी कर ली है। इस मेला के लिए सबसे प्रमुख होती है लाठी। लाठियों के बार से ही चतुर्वेदी समाज के लोग कंस के पुतले को छलनी करते हैं। इसके लिए यह लोग पिछले 15 दिनों से लाठियों को तैयार करते हैं। जैसी जिसकी लंबाई वैसी हाथ में लाठी कंस वध मेला में कंस के पुतले को पीटने के लिए चतुर्वेदी समाज में बुजुर्ग हो,युवा हो या फिर बच्चा सभी के हाथ में लाठियां होती हैं। यहां चतुर्वेदी समाज का जैसा व्यक्ति होता है उसके हाथ में वैसी लाठी होगी। यानी कोई लंबा व्यक्ति है तो उसके हाथ में लंबी लाठी और अगर किसी की लंबाई कम है तो उसके हाथ में छोटी लाठी होगी। घर में जितने पुरुष उतनी लाठियां कंस के पुतले को लाठियों से झुर करने के लिए चतुर्वेदी समाज के लोग आतुर नजर आते हैं। यहां घर में जितने पुरुष होते हैं उस घर में उतनी लाठियां तैयार की जाती है। कंस के पुतले को झुर करने के लिए यह लोग लाठियों को खरीदते हैं, उसमें तेल लगाते हैं और करते हैं मजबूत। कंस मारने के लिए बाहर से लाठियों की खेप मथुरा पहुंच गई। यहां के प्रमुख विश्राम घाट के आसपास दुकानों पर लाठियां बिकती नजर आईं। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बादाम छाप लाठियां बेचने वाले तीर्थ पुरोहित कई प्रदेशों से विभिन्न तरह की लाठियां लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि वह लुधियाना,उत्तर प्रदेश, झारखंड,बिहार सहित अन्य राज्यों के शहरों से लाठियां लेकर आए हैं। लाठियां मजबूत है जानदार हैं। उन्होंने कहा कि चतुर्वेदी समाज के बंधु आ रहे हैं उनसे लाठियां ले रहे हैं।
What's Your Reaction?