प्लेन में यात्री को पैनिक अटैक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग:दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी; अबूधाबी-जयपुर फ्लाइट में भी हंगामा

जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK - 829 की इमरजेंसी लैंडिग हुई। प्लेन दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। जयपुर के करीब एक पैसेंजर को मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को जयपुर में उतारा गया। मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी स्टाफ और पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। इसके बाद सुबह करीब 8.30 बजे प्लेन जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK - 892 ने अपने निर्धारित वक्त पर सुबह 7.28 बजे दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद लगभग 8 बजे फ्लाइट में मौजूद एक यात्री को पैनिक अटैक (डर महसूस होना) आया था। वहीं, अबूधाबी से जयपुर आ रही फ्लाइट में शुक्रवार सुबह हंगामा हुआ। यात्री दिमागी रूप से बीमार शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री दिमागी रूप से बीमार था। जिसे जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। फ्लाइट को करीब एक घंटे बाद जयपुर से रवाना किया गया। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से 9:28 बजे हैदराबाद लैंड होने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से लगभग दो घंटे बाद पहुंचेगी। पैनिक अटैक क्या होता है? बहुत ज्यादा डर या चिंता के कारण अचानक पड़ने वाले दौरे को पैनिक अटैक कहते हैं। हार्ट अटैक की तरह इससे हमारी जान को खतरा नहीं होता, लेकिन ये हमारी जिंदगी और मानसिक स्वास्थ्य में बड़ी बाधा बन सकता है। पैनिक अटैक किसी को भी आ सकता है। हालांकि ये परेशानी महिलाओं में मेनोपॉज के पहले और बाद में आना कॉमन है। हंगामा कर रहे यात्री ने माफी मांगी वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार को अबूधाबी से जयपुर आ रही एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट EY - 366 में एक पैसेंजर ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पैसेंजर और फ्लाइट स्टाफ की लगभग 1 घंटे तक बहस चली। इसके बाद पैसेंजर ने लिखित माफी मांग अपनी गलती को स्वीकार किया। एयरलाइन स्टाफ ने पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। ध्यान देना जरूरी प्लेन में हंगामा करना, अपने सहयात्री से बुरा बर्ताव करना, पायलट और क्रू के सदस्यों से उलझना जैसी घटनाओं के कारण दुनियाभर की एयरलाइंस परेशान हैं। इससे दोषी व्यक्ति खुद भी परेशानी में पड़ सकता है।

Oct 25, 2024 - 11:50
 65  501.8k
प्लेन में यात्री को पैनिक अटैक, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग:दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी; अबूधाबी-जयपुर फ्लाइट में भी हंगामा
जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK - 829 की इमरजेंसी लैंडिग हुई। प्लेन दिल्ली से हैदराबाद जा रहा था। जयपुर के करीब एक पैसेंजर को मेडिकल इमरजेंसी के कारण फ्लाइट को जयपुर में उतारा गया। मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी स्टाफ और पायलट ने जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी। इसके बाद सुबह करीब 8.30 बजे प्लेन जयपुर के सांगानेर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट UK - 892 ने अपने निर्धारित वक्त पर सुबह 7.28 बजे दिल्ली से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। कुछ ही देर बाद लगभग 8 बजे फ्लाइट में मौजूद एक यात्री को पैनिक अटैक (डर महसूस होना) आया था। वहीं, अबूधाबी से जयपुर आ रही फ्लाइट में शुक्रवार सुबह हंगामा हुआ। यात्री दिमागी रूप से बीमार शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री दिमागी रूप से बीमार था। जिसे जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। फ्लाइट को करीब एक घंटे बाद जयपुर से रवाना किया गया। इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से 9:28 बजे हैदराबाद लैंड होने वाली फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से लगभग दो घंटे बाद पहुंचेगी। पैनिक अटैक क्या होता है? बहुत ज्यादा डर या चिंता के कारण अचानक पड़ने वाले दौरे को पैनिक अटैक कहते हैं। हार्ट अटैक की तरह इससे हमारी जान को खतरा नहीं होता, लेकिन ये हमारी जिंदगी और मानसिक स्वास्थ्य में बड़ी बाधा बन सकता है। पैनिक अटैक किसी को भी आ सकता है। हालांकि ये परेशानी महिलाओं में मेनोपॉज के पहले और बाद में आना कॉमन है। हंगामा कर रहे यात्री ने माफी मांगी वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार को अबूधाबी से जयपुर आ रही एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट EY - 366 में एक पैसेंजर ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान पैसेंजर और फ्लाइट स्टाफ की लगभग 1 घंटे तक बहस चली। इसके बाद पैसेंजर ने लिखित माफी मांग अपनी गलती को स्वीकार किया। एयरलाइन स्टाफ ने पैसेंजर के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। ध्यान देना जरूरी प्लेन में हंगामा करना, अपने सहयात्री से बुरा बर्ताव करना, पायलट और क्रू के सदस्यों से उलझना जैसी घटनाओं के कारण दुनियाभर की एयरलाइंस परेशान हैं। इससे दोषी व्यक्ति खुद भी परेशानी में पड़ सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow