फतेहपुर में अधिवक्ता की लाठी-डंडे से पिटाई, VIDEO:राजस्व टीम से बदसलूकी, डीएम के आदेश पर नाप करने गई थी टीम
फतेहपुर जिले के ललौली थाना कस्बे में बंजर जमीन की नाप के दौरान दबंगों द्वारा अधिवक्ता की पिटाई और राजस्व टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता सैय्यद मकसूद की शिकायत पर पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वृंदावन राय ने बताया कि 20 नवंबर को कस्बे के रहने वाले अधिवक्ता सैय्यद मकसूद ने शिकायत की थी कि पीरबख्श उर्फ घुरु अली ने बंजर जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व टीम जमीन की नाप करने पहुंची। इसी दौरान आरोपियों ने खुन्नस में अधिवक्ता और राजस्व टीम पर हमला कर दिया। पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर पर पीरबख्श और उसके बेटों आजम, जमाल, आफताब अहमद, अनवर, जफर, मुस्तकीम, आसिफ समेत 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। डीएम से हुई थी शिकायत अधिवक्ता सैय्यद मकसूद ने एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी से बंजर जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। डीएम ने एसडीएम को जांच के लिए टीम भेजने का आदेश दिया। 20 नवंबर को कानूनगो पुष्पेंद्र, लेखपाल राजेश और चकबंदी लेखपाल जय प्रकाश के साथ राजस्व टीम नाप करने पहुंची। इसी दौरान पीरबख्श और उनके सहयोगियों ने लाठी-डंडों से अधिवक्ता मकसूद की बीच सड़क पर पिटाई कर दी। थाने के पास हुई घटना राजस्व कर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिससे मामला तूल पकड़ गया। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना ललौली थाने के पास हुई, लेकिन मारपीट के दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। घटना के बाद भी पुलिस का नदारद रहना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
What's Your Reaction?