फर्रुखाबाद में एटीएम खाली...नकदी के लिए लोग परेशान:बैंक 5 दिनों से था बंद, नहीं डाले गए पैसे; लोग भटकने पर मजबूर

फर्रुखाबाद में त्योहार के बाद भी सोमवार को एटीएम खाली है। ऐसे में लोग नकदी निकालने के लिए एटीएम पर पहुंच रहे हैं। लेकिन वह परेशान हैं। अधिकांश एटीएम त्योहार पर धोखा दे गए। लोग इधर से उधर चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। बैंक 5 दिन से बंद दिवाली से पहले मंगलवार को धनतेरस पर सभी बैंकों के एटीएम में नकदी डाली थी। उसके बाद बृहस्पतिवार से रविवार तक अवकाश रहा। बैंक 5 दिन से बंद हैं। इस कारण एटीएम में नकदी भी नहीं डाली जा सकी। रविवार को सबसे ज्यादा लोगों को नकदी निकासी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोगों को लगाने पड़े चक्कर सोमवार को भी दोपहर तक एटीएम में नकदी नहीं होने से लोग परेशान रहे। वह इधर-उधर नकदी के लिए चक्कर काटते नजर आए। स्टेशन रोड, बस स्टैंड सहित अन्य एटीएम पर लोगों की लाइन लगी है। कई एटीएम खाली हैं। लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट से ही काम चलाना पड़ रहा है।

Nov 4, 2024 - 14:30
 47  501.8k
फर्रुखाबाद में एटीएम खाली...नकदी के लिए लोग परेशान:बैंक 5 दिनों से था बंद, नहीं डाले गए पैसे; लोग भटकने पर मजबूर
फर्रुखाबाद में त्योहार के बाद भी सोमवार को एटीएम खाली है। ऐसे में लोग नकदी निकालने के लिए एटीएम पर पहुंच रहे हैं। लेकिन वह परेशान हैं। अधिकांश एटीएम त्योहार पर धोखा दे गए। लोग इधर से उधर चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। बैंक 5 दिन से बंद दिवाली से पहले मंगलवार को धनतेरस पर सभी बैंकों के एटीएम में नकदी डाली थी। उसके बाद बृहस्पतिवार से रविवार तक अवकाश रहा। बैंक 5 दिन से बंद हैं। इस कारण एटीएम में नकदी भी नहीं डाली जा सकी। रविवार को सबसे ज्यादा लोगों को नकदी निकासी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था। लोगों को लगाने पड़े चक्कर सोमवार को भी दोपहर तक एटीएम में नकदी नहीं होने से लोग परेशान रहे। वह इधर-उधर नकदी के लिए चक्कर काटते नजर आए। स्टेशन रोड, बस स्टैंड सहित अन्य एटीएम पर लोगों की लाइन लगी है। कई एटीएम खाली हैं। लोगों ने ऑनलाइन पेमेंट से ही काम चलाना पड़ रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow