फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर रूट का रहेगा डायवर्जन:14 नवंबर की शाम से 15 नवंबर को स्नान समाप्ति तक रहेगा डायवर्जन

फर्रुखाबाद में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रूट का डायवर्जन किया है। 14 नवंबर की शाम 4 बजे से 15 नवंबर को समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। 14 नवंबर की शाम 4 बजे के बाद कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ आने वाले माल वाहन ट्रक टैंकर डीसीएम लीडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिबरामऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को जाने वाले वाहनों को छिवरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों को बेवर में रोका जाएगा। जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को विराहमपुर अलीगंज में रोका जाएगा। जनपद शाहजानपुर और बरेली से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को अल्लाहगंज, हुल्लापुर,जरियनपुर चौराहे से ढाई घाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियानपुर जनपद शाहजहांपुर पर रोका जाएगा। इसके अलावा हरदोई से फतेहगढ़ की ओर आने वाले माल वाहनों को रूपापुर सहवाजपुर जनपद हरदोई में ही रोका जाएगा।

Nov 13, 2024 - 10:45
 0  407.4k
फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर रूट का रहेगा डायवर्जन:14 नवंबर की शाम से 15 नवंबर को स्नान समाप्ति तक रहेगा डायवर्जन
फर्रुखाबाद में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कार्तिक पूर्णिमा को लेकर रूट का डायवर्जन किया है। 14 नवंबर की शाम 4 बजे से 15 नवंबर को समाप्ति तक डायवर्जन रहेगा। 14 नवंबर की शाम 4 बजे के बाद कन्नौज से कानपुर रोड होते हुए फतेहगढ़ आने वाले माल वाहन ट्रक टैंकर डीसीएम लीडर आदि को गुरसहायगंज जनपद कन्नौज से छिबरामऊ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। छिबरामऊ से जहानगंज होकर फतेहगढ़ को जाने वाले वाहनों को छिवरामऊ जनपद कन्नौज से बेवर जनपद मैनपुरी की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। बेवर जनपद मैनपुरी की ओर से फतेहगढ़ को आने वाले माल वाहनों को बेवर में रोका जाएगा। जनपद एटा की ओर से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को विराहमपुर अलीगंज में रोका जाएगा। जनपद शाहजानपुर और बरेली से फतेहगढ़ आने वाले वाहनों को अल्लाहगंज, हुल्लापुर,जरियनपुर चौराहे से ढाई घाट शमशाबाद की तरफ आने वाले वाहनों को जरियानपुर जनपद शाहजहांपुर पर रोका जाएगा। इसके अलावा हरदोई से फतेहगढ़ की ओर आने वाले माल वाहनों को रूपापुर सहवाजपुर जनपद हरदोई में ही रोका जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow