फर्रुखाबाद में जानवर चरा रही बालिका से दुष्कर्म का प्रयास:दो आरोपियों पर दर्ज हुई रिपोर्ट, बाबा के साथ रहती है पीड़िता
फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बालिका जानवर चराने खेतों पर गई थी। जहां युवकों ने उससे दुष्कर्म की प्रयास किया। किशोरी के बाबा ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया उसकी 10 वर्षीय नातिन घर से करीब 2 किलोमीटर दूर कटरी क्षेत्र में जानवरों को चराने शुक्रवार को गई थी। दोपहर 3 बजे आरोपी युवक भी जानवर चराने पहुंचा। उन्होंने बालिका को उठा लिया और झाड़ियां में ले गए। यहां युवक बालिका के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म की कोशिश की बालिका की चिल्लाने पर युवक भाग गए। शाम 6 बजे घर पहुंची बालिका ने पूरी घटना दादी को बताई। मामले में पुलिस ने मजरा नगला पन्ना के मुनीम व चैया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पिता करता है दिल्ली में नौकरी बताया पीड़ित बालिका के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं। बालिका जब 3 दिन की थी। इस दौरान उसकी मां का निधन हो गया था। बालिका अपने बाबा दादी के पास ही रहती है।
What's Your Reaction?