लखनऊ में 1 महीने में हुए 70 हजार चालान:नशे में गाड़ी चलाने पर सस्पेंड होगा ड्राइविंग लाइसेंस; इन 5 नियमों को तोड़ने पर सख्ती
लखनऊ में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की सड़कों पर चलने की स्पीड भी तय कर दी है। शहीद पथ पर 80 किमी, नगर निगम और एलडीए सीमा में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां चल सकेंगी। वहीं, एक महीने में 70 हजार चालान किए गए हैं। अब यातायात विभाग सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हिसाब से जल्द ही ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल, रॉन्ग साइड और रेड लाइट जंप करने पर लाइसेंस सस्पेंड करने के नियम को सख्ती से लागू करेगा। DCP ट्रैफिक प्रबल प्रताप ने बताया कि सड़क पर हादसों को देखते हुए ट्रैफिक नियमों को और सख्त किया जाएगा। नियमों को धरातल पर उतारने के लिए यातायात पुलिस परिवहन विभाग के साथ मिलकर जल्द ही मुहिम चलाएगी। स्कूल-कॉलेजों में चला यातायात ड्राइव ऑटोमैटिक होगा चालान शहर में लोहिया पथ, खुर्रम नगर-कुकरैल बाईपास, तेलीबाग, जनेश्वर मिश्र पार्क के पास, बंगला बाजार से कैंट रोड, अवध चौराहे से दुबग्गा, अंबेडकर पार्क, अहिमामऊ से सुल्तानपुर रोड, शहीद पथ, रिंग रोड पर कैमरे लगाए हैं। तेज रफ्तार में चलने वाली गाड़ियों का ऑटोमैटिक चालान हो जाएगा। यातायात विभाग ने यातायात माह में 43 स्कूल, कॉलेजों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इस दौरान 17200 अध्यापकों और छात्र-छात्राओं को यातायात से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही लोगों को यातायात नियम का पालन कर अपनी और दूसरों की जान बचाने के लिए प्रेरित किया गया। ई- इंजीनियरिंग से सुधारेंगे शहर का यातायात डीसीपी यातायात ने कहा कि शहर में यातायात नियमों को तोड़ने वालों के साथ चौराहों को भी सुधारा जाएगा। जिससे जाम की स्थित नहीं बने। शहर के 147 चौराहों-तिराहों को सुधारने की योजना तैयार की गई है। इन चौराहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या अक्सर बनी रहती है। चौराहों पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी अभियान के दौरान इन चौराहों की वीडियोग्राफी की गई है। जिससे जाम लगने के कारण स्पष्ट हो सके। चौराहों और तिराहों की फोटो और वीडियो नगर-निगम, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, आवास-विकास, विद्युत विभाग, एनएचआई, जल विभाग, आईटीएमएस, रेलवे, एलडीए और पुलिस विभाग को भेजी जा रही है। वहीं, सुधार के लिए विभागों को पत्र भेज दिया गया है और 90 दिनों में सुधार करने का लक्ष्य सौंपा है। जिससे वाहन सवारों को जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिल सके। अवध चौराहा, पक्का पुल, डालीगंज रेलवे क्रासिंग पर यातायात में बदलाव किया गया है। यातायात नियम पालन करने की ली शपथ यातायात माह के समापन में डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी यातायात अशोक कुमार सिंह, एसीपी इन्द्रपाल सिंह व सुबोध कुमार जायसवाल के साथ ही आईपी फाउन्डेशन से डॉ. स्मिता मिश्रा, चैतन्य टेक्नो स्कूल से हरिश्मा, ट्रैफिक वार्डन सुमित मिश्रा, सैयद एहतेशयाम, अंशु दीक्षित, सिविल डिफेन्स से नफीस अहमद के साथ शिया पीजी स्कूल, आईआईएसई स्कूल, इन्टीग्रल स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएं ने यातायात नियम पालन करने की शपथ ली।
What's Your Reaction?