फर्रुखाबाद में दीपावली को लेकर जगमग हुए बाजार:जमकर हुई खरीदारी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और मिट्टी के दीयों की खूब हुई बिकी
फर्रुखाबाद में दीपावली का पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक लौट आई है। बुधवार को शहर के विभिन्न बाजारों में लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों, मिट्टी के दीपकों और बिजली की झालरों की धूमधाम से खरीददारी हुई। चौक बाजार, स्टेशन रोड और मठिया देवी मंदिर के पास सजावटी सामानों की भरमार थी। दुकानों पर कंडील, मिट्टी के दीपक, रंग-बिरंगी मोमबत्तियां, देवी-देवताओं की मूर्तियां, और विभिन्न प्रकार के गिफ्ट्स की जमकर बिक्री हुई। लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए जुटने लगे और शाम होते-होते बाजार में भीड़ बढ़ गई। खील, खिलौने, मिठाई, और उपहार के लिए ड्राई फ्रूट और चांदी के सिक्के भी लोगों ने खरीदे। मिट्टी के दीयों की जमकर हुई बिक्री बाजार में मिट्टी के दीयों की खास मांग देखने को मिली। खरीददारों ने दीयों में डालने के लिए रूई बत्तियां और झाड़ू भी खरीदीं। हालांकि, दीयों और मोमबत्तियों के दाम इस बार बढ़ गए हैं। लालगेट पर दीये बेचने वाले राकेश कुमार ने बताया कि पिछले साल 20 रुपए में 25 दीये बिकते थे, जबकि इस बार वही दीये 25 रुपए में मिल रहे हैं। इसके अलावा, सरवा व कुल्हड़ पांच रुपए पीस बिक रहे हैं, जबकि मिट्टी के बर्तनों का सेट 30 रुपए में उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने अधिक दीये तैयार किए हैं, क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद दीपावली की धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी हो रही है। मोमबत्तियों का पांच रुपए का पैकेट अब दस रुपये का बिक रहा है। बाजारों की 3 प्रमुख तस्वीरें... चांदी के गणेश-लक्ष्मी की भी डिमांड त्योहार के चलते सराफा दुकानों पर चांदी के गणेश लक्ष्मी की मांग में भी इजाफा हुआ है। दुकानदारों के अनुसार, लोग पूजा के लिए विभिन्न आकार की मूर्तियाँ खरीद रहे हैं। साहिल गुप्ता ने बताया कि लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों के दाम भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं, जो 60 से लेकर 800 रुपए तक बिक रही हैं।
What's Your Reaction?