फिरोजपुर की पूर्व विधायक ड्रग तस्करी केस में काबू:पुलिस मुलाजिम पर चढ़ाई गाड़ी, ड्रग मनी बरामद, ANTF के मोहाली थाने में केस दर्ज
पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर रूरल की पूर्व विधायक सतकार कौर और उसके ड्राइवर वरिंदर कुमार को नशा तस्करी करते हुए ट्रैप लगाकर दबोचा है। उनसे 100 ग्राम हेरोइन मौके पर बरामद हुई है, जबकि 28 ग्राम चिट्टा व एक लाख 56 हजार रुपए ड्रग मनी घर से बरामद हुई है। इस दौरान पूर्व विधायक के ड्राइवर ने पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी चढ़ाकर भागने का प्रयास भी किया। हालांकि पुलिस मुलाजिम का बचाव हो गया और उन्हें दबोच लिया गया । आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच अभी चल रही है। वहीं, आरोपियों पर मोहाली के पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) के थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच में कई बडे़ खुलासे होने की उम्मीद है। ऐसे पहुंची पूर्व विधायक तक पुलिस पुलिस को एक सोर्स से सूचना मिली थी वह नशे का आदी है। वहीं, एक औरत है, जो कि उसे नशा बेचने के लिए मजबूर कर रही है। फिर जब जांच आगे बढ़ी तो पूर्व फिरोजपुर की पूर्व विधायक का नाम सामने आया है। इस दौरान सोर्स ने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग दी थी। जिसमें नशे की डील को लेकर बातचीत थी। इसके बाद दो मोबाइल नंबरों पर पर सर्विलांस लगाया गया। इसमें दो लोगों की भूमिका सामने आई। फिर सोर्स ने पुलिस को कहा कि वह ग्राहक बनकर उनसे नशा मंगवा सकता है। इसके बाद उसने आरोपी विधायक से डील तय की। साथ ही पुलिस की तरफ से ट्रैप लगाया गया। जब आरोपी विधायक खरड़ के बूथ वाला चौक पर नशे की सप्लाई करने आई तो पुलिस ने उसे काबू किया गया। हालांकि इस दौरान उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस मुलाजिम पर गाड़ी का टायर चढ़ा दिया। घर से पैकेटों में मिला कैश विधायक को काबू करने के बाद पुलिस ने खरड़ सन्नी इनक्लेव स्थित उनके घर पर सर्च की। वहां पर 28 ग्राम चिट्टा पुलिस को मिला है। एक लाख 56 हजार कैश मिला है। यह पैसे छोटे-छोटे पैकेटों में रखा हुआ था। जिसे देखने से साफ लग रहा है कि यह नशे का पैसा है। क्योंकि 1000 और 1500 के पैकेट थे। कुछ गोल्ड भी बरामद हुआ है। घर से मिली चार गाडियां, नंबर प्लेटें बरामद आईजी सुखचैन सिंह ने बताया कि घर पर चार वाहन घर से मिले हैं। एक फॉर्च्यूनर कार, वेरना, BMW और एक अन्य शामिल हैं। तीन गाड़ियों के नंबर हरियाणा व दिल्ली के थे। वहीं पांच नंबर प्लेट बरामद हुई हैं, जो कि इन गाड़ियों से अलग है। इससे साफ है कि वह नशे के कारोबार में शामिल है। अभी तक इस आॅपरेशन की जांच चल रही है। अभी तक पुलिस की सर्च जारी है। हम इस खबर को अपडेट कर रहे है...
What's Your Reaction?