पांवटा साहिब में किसान आंदोलन की चौथी बरसी पर प्रदर्शन:रैली निकालकर SDM को ज्ञापन सौंपा, बोले- MSP की गारंटी दे
हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में आज किसानों ने किसान आंदोलन दिल्ली की चौथी बरसी पर संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसानों ने प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। रैली विश्राम गृह से शुरू होकर एसडीएम कार्यालय तक निकाली गई। किसानों ने एसडीएम को मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ के नारे भी लगाए। इस मौके पर मोर्चा के संयोजक तरसेम सिंह सगी और गुरविंदर सिंह ने कहा कि सरकार सभी फसलों और फलों को एमएसपी की गारंटी दे, सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी किया जाए। एमआईएस के तहत सेब और फलों की खरीद का बकाया केंद्र सरकार समय-समय जारी करे, कृषि बागवानी के उपकरणों पर निर्यात सब्सिडी, कृषि बागवानी में काम आने वाले औजार और वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर किया जाए। हिमाचल में खाद, बीज, और दवा सस्ती उपलब्ध कराई जाए।
What's Your Reaction?