फिरोजाबाद में दूसरी बार लगी साड़ी की दुकान में आग:लाखों का माल जलकर हुआ राख, तीन घंटे में पाया काबू
फिरोजाबाद के लोहिया नगर में साड़ी की दुकान में देर रात भीषण आग लगने से लाखों रुपये का माल जल गया। दमकल की चार गाड़ियों की मदद से आग पर तीन घंटे में काबू पाया जा सका। शिकोहाबाद और टूंडला से भी एक-एक दमकल बुलानी पड़ी थीं। घटना के समय दुकान मालिक और उनकी पत्नी घर की दूसरी मंजिल पर सो रही थीं। घर में पीछे बने गेट से दोनों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। लोहिया नगर निवासी दिलीप जैन के दो मंजिला घर में बेसमेंट, भूतल और प्रथम तल पर मुखिया साड़ी भंडार नाम से दुकान है। इन तीनों स्थानों पर साड़ियां और अन्य कपड़े भरे थे। जबकि दूसरी मंजिल पर वह अपनी पत्नी माना जैन के साथ रहते हैं। दो बेटा-बेटी बाहर रह कर पढ़ाई करते हैं। दिलीप ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद कर गए थे। इस बीच डेढ़ बजे आग लग गई। घर में धुंआ भरने से उनकी नींद खुल गई। पड़ोसी परिवारों के लोग भी जाग गए। बिजली लाइन में फाल्ट की वजह से घर में करंट भी आने लगा था। जानकारी मिलने पर पार्षद पति पवन गुप्ता और अन्य लोग आ गए। सब स्टेशन पर फोन कर बिजली कटवाई गई। इसके बाद दिलीप और माना घर के पीछे वाले गेट से बाहर निकल आए। इस बीच अग्निशमन अधिकारी दुर्गेश कुमार दमकल की दो दमकल के साथ पहुंचे। बाद में शिकोहाबाद और टूंडला से भी एक एक गाड़ी बुलानी पड़ी। उत्तर इंस्पेक्टर राजेश पांडेय भी फोर्स लेकर आ गए। नगर निगम के दो टैंकर भी मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग की टीम ने दुकानों के दोनों शटरों को तोड़ कर आग बुझाई। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि त्योहार की वजह से शुक्रवार को ही छह लाख रुपये का माल मंगाया था। अग्निशमन अधिकारी ने घटना की वजह शार्ट सर्किट बताया है।
What's Your Reaction?